UPITS 2025: योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बनीं ‘मॉडल’, पड़ोसी राज्य भी अपनाने को उत्सुक
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (27/09/2025): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में जारी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) में उत्तर प्रदेश की सशक्त स्वास्थ्य सेवाएं (Healthcare Services) आकर्षण का बड़ा केंद्र रहीं। हाल नंबर 4 के स्टॉल नंबर 9 पर स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (SACHIES) ने प्रदेश की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया, जहां पड़ोसी राज्यों से आए प्रतिनिधि भी योगी सरकार के स्वास्थ्य मॉडल (Health Model) को अपनाने में गहरी रुचि दिखाते नजर आए।
प्रदर्शनी में बताया गया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PMJAY) के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में 5.38 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह उपलब्धि प्रदेश को पूरे देश में प्रथम स्थान पर ले आई है। अधिकारियों के अनुसार लगभग 87 प्रतिशत पात्र परिवारों में कम से कम एक सदस्य को योजना का लाभ मिल चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और सतत प्रयासों ने गरीब व वंचित परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा देकर उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है।
सीईओ अर्चना वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने अस्पतालों, चिकित्सा उपकरण निर्माताओं और औषधि उद्योग (Pharmaceutical Industry) से जुड़े निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उनका कहना था कि प्रदेश की स्वास्थ्य अवसंरचना न केवल लाभार्थियों को विश्वस्तरीय सेवाएं दे रही है, बल्कि निवेशकों के लिए भी Healthcare Investment का भरोसेमंद इकोसिस्टम तैयार कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर, डायरेक्टर डीजीएमआईएस, नोडल अधिकारी साचीज़ डॉ. सचिन वैश्य, अमरेन्द्र सिंह, डॉ. रविकांत सिंह और डॉ. नितिन गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
योगी सरकार के आठ वर्षों के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने जहां बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकलकर एक सशक्त स्वास्थ्य संरचना (Health Infrastructure) तैयार की है, वहीं निवेशकों के लिए भी यह प्रदेश पहली पसंद (First Choice) बनता जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।