विश्व खाद्य भारत 2025 : पीएम मोदी ने किया चौथे संस्करण का उद्घाटन, 76,000 करोड़
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 सितंबर 2025): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में विश्व खाद्य भारत (World Food India) 2025 के चौथे संस्करण का भव्य उद्घाटन किया। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन ने एक बार फिर भारत को “विश्व की खाद्य टोकरी” के रूप में प्रस्तुत किया और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भारत की वैश्विक नेतृत्वकारी भूमिका को मज़बूत किया।
प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी मंडप का अवलोकन किया और पोषण, तेल की खपत में कमी तथा पैकेजिंग के स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रुशेव, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, प्रतापराव जाधव और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “वर्ल्ड फूड इंडिया अब संदर्भ, सामग्री और रचनात्मकता का अद्वितीय मंच बन चुका है। भारत की विविधता, मांग और पैमाना वैश्विक खाद्य अर्थव्यवस्था में निर्णायक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करते हैं।” उन्होंने इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने हर बार सकारात्मक भूमिका निभाई है और विश्व खाद्य सुरक्षा में निरंतर योगदान दिया है।
आयोजन के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सह-अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय सीईओ गोलमेज सम्मेलन हुआ। इसमें खाद्य प्रसंस्करण एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह सहित केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को कृषि प्रसंस्करण की हिस्सेदारी बढ़ाकर ही साकार किया जा सकता है। वहीं, चिराग पासवान ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि सरकार और उद्योग के बीच वे एक सेतु की तरह कार्य करेंगे।
इस गोलमेज सम्मेलन में ब्रिटानिया, पेप्सिको, अमूल, आईटीसी, नेस्ले, मोंडेलेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कोका-कोला और मैरिको जैसी प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने अपने विचार रखे। इसके अलावा, मणिपुर राज्य, रूस, ग्रामीण विकास मंत्रालय, डीपीआईआईटी और पशुपालन विभाग द्वारा ज्ञानवर्धक सत्र भी आयोजित किए गए।
महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आयोजन के पहले दिन ही 76,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौते (MoUs) पर हस्ताक्षर किए। ये निवेश पेय पदार्थ, डेयरी और कन्फेक्शनरी सहित कई उप-क्षेत्रों में होंगे तथा गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पंजाब, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र तक फैले हुए हैं।
विश्व खाद्य भारत 2025 ने न केवल भारत की खाद्य प्रसंस्करण क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया, बल्कि निवेश और नवाचार को भी नई दिशा प्रदान की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।