Namaste India ने दिखाया डेयरी प्रोडक्ट्स का दम, “प्रोमिस थोड़ा ज्यादा का” | UPITS 2025
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (27 September 2025): UP International Trade Show 2025 में डेयरी प्रोडक्ट्स आधारित कंपनी नमस्ते इंडिया (Namaste India) ने अपना स्टॉल लगाया। कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर (RSM) सुधीर शर्मा ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से खास बातचीत की और अपने उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास दो प्रमुख डिवीजन हैं, वेब डिवीजन और फ्रेश डिवीजन। वेब डिवीजन के अंतर्गत घी, पनीर और मटर जैसे उत्पाद शामिल हैं, जबकि फ्रेश डिवीजन में गाय और भैंस दोनों के दूध की वैरायटी उपलब्ध है।
सुधीर शर्मा ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को हमेशा “प्रॉमिस थोड़ा ज्यादा का” देने के सिद्धांत पर काम करती है। उन्होंने बताया कि नमस्ते इंडिया का दूध अन्य कंपनियों के दूध की तुलना में ज्यादा फ्रेश और क्वालिटी से भरपूर है। जहां अन्य कंपनियों के दूध में हल्का पीलापन दिखाई देता है, वहीं उनका दूध शुद्ध सफेद होता है। इसके अलावा उनका घी दानेदार होता है और बटर हल्का साल्टी स्वाद लिए होता है। उन्होंने कहा कि ग्राहक जब इन उत्पादों का स्वाद चखते हैं तो गुणवत्ता का अंतर खुद महसूस कर पाते हैं।
इस बार भी नमस्ते इंडिया के स्टॉल को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। सुधीर शर्मा ने बताया कि यह कंपनी का चौथा अवसर है जब उन्होंने इस वेन्यू पर अपना स्टॉल लगाया है और हर बार रिस्पॉन्स पिछले साल से बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि घी की सप्लाई में हर बार कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलती है और इस बार गाय का घी पूरी तरह बिक चुका है।
इंडिया एक्सपो मार्ट की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं बेहद संतोषजनक हैं। अच्छी सुविधाओं के कारण कंपनियां अपने उत्पादों को सहजता से प्रदर्शित कर पा रही हैं और ग्राहकों से सीधा जुड़ने का मौका मिल रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म भारतीय डेयरी उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित हो रहे हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 25 सितंबर 2025 को किया था।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।