रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली वासियों को दी बड़ी सौगात, PWD मंत्री ने क्या ऐलान किया?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (26/09/2025): दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की शुक्रवार (26 सितंबर) को हुई बैठक में राजधानीवासियों को बड़ी राहत देने वाले कई अहम फैसले लिए गए। PWD मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Varma) ने बताया कि अब बकाया पानी बिल पर लेट पेमेंट चार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। पहले ब्याज दर 5% कंपाउंड थी, जिससे लोगों के बिल कई गुना बढ़ जाते थे। अब इस दर को घटाकर 2% कर दिया गया है। सरकार का मानना है कि इस कदम से लोग समय पर बिल जमा करने के लिए प्रेरित होंगे।

31 जनवरी और 31 मार्च तक छूट की सुविधा

प्रवेश वर्मा ने घोषणा की कि यदि कोई उपभोक्ता 31 जनवरी तक बकाया बिल जमा करता है तो उसे लेट चार्ज पर 100% छूट दी जाएगी। वहीं, 31 मार्च तक भुगतान करने वालों को 70% छूट मिलेगी। मंत्री ने कहा कि सरकार को कुल 87,589 करोड़ रुपये बकाया वसूलना है, जिसमें से 7,125 करोड़ पानी की खपत के बिल हैं जबकि 80,463 करोड़ रुपये लेट पेमेंट चार्ज हैं। यानी कुल बकाया का 90% हिस्सा सिर्फ लेट चार्ज का है।

सरकारी और घरेलू उपभोक्ताओं को राहत

जल मंत्री ने स्पष्ट किया कि 100% लेट पेमेंट चार्ज की छूट फिलहाल सरकारी और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी। कमर्शियल उपभोक्ताओं पर छूट कितनी मिलेगी, इसका फैसला आगे लिया जाएगा। इसके अलावा रजिस्ट्री ऑफिस में अब बिजली के बिल के साथ पानी का बिल भी जमा करना अनिवार्य किया जाएगा, ताकि उपभोक्ता भुगतान में लापरवाही न कर सकें।

वैध कनेक्शन कराने की लागत हुई कम

अवैध पानी के कनेक्शन को वैध कराने के लिए अब उपभोक्ताओं को सिर्फ 1,000 रुपये देने होंगे, जबकि पहले इसकी लागत 26,000 रुपये थी। यह सुविधा मार्च 2026 तक ही लागू रहेगी। इसी तरह, जिन कमर्शियल यूनिट्स ने अवैध कनेक्शन ले रखा था, उन्हें अब 61,056 रुपये के बजाय सिर्फ 5,000 रुपये में वैध कनेक्शन दिया जाएगा। जल मंत्री ने कहा कि सरकार शहर में कैंप लगाकर लोगों की शिकायतें भी सुनेगी।

पानी मीटर इंस्टॉलेशन शुल्क में बदलाव

जल मंत्री ने बताया कि अभी पानी का मीटर लगाने के लिए 8,000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता है, लेकिन अब इसे प्राइवेट लाइसेंसधारक तय करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक 1 लाख लोगों ने पानी का मीटर लगाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन पेंडेंसी के कारण उनका काम नहीं हो सका। इस वजह से जल बोर्ड को करीब 51 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ITI और पॉलिटेक्निक छात्रों को मिलेगा मौका

सरकार पानी मीटर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए ITI और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों को प्लंबर के रूप में चिन्हित कर लाइसेंस देने की योजना बना रही है। पहले दिल्ली में 1,000 प्लंबर लाइसेंस दिए गए थे, जो घटकर सिर्फ 250 रह गए। अब संख्या फिर से बढ़ाई जाएगी ताकि लंबित आवेदनों का निस्तारण हो सके और लोगों को समय पर मीटर उपलब्ध कराया जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।