IMS गाजियाबाद में भव्य दीक्षांत समारोह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहे मुख्य अतिथि

टेन न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद (26 सितंबर 2025): आईएमएस गाज़ियाबाद का 34वां दीक्षांत समारोह आज संस्थान परिसर में भव्य और गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह अवसर विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होने के साथ-साथ उनके व्यावसायिक जीवन की नई यात्रा का आरम्भ भी रहा।

मुख्य अतिथि, भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में स्नातकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथों से ही आकार लेता है। विकसित भारत 2047 की यात्रा में शिक्षा निर्णायक भूमिका निभाएगी; राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केवल सुधार नहीं, बल्कि एक शिक्षा-पुनर्जागरण है, जो मूलभूत सीख, बहुविषयी विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर बल देती है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स और डिजिटल रूपांतरण जैसे क्षेत्रों की कौशल-क्षमताओं से युवाओं को सशक्त बनाना आवश्यक है। समान अवसर, क्षेत्रीय भाषाओं का समावेश, डिजिटल अवसंरचना और भारतीय ज्ञान परंपरा का आधुनिक पुनरुद्धार ही ऐसी शिक्षा का आधार है जो जड़ों से जुड़ी और भविष्यगामी है।

प्रो. अनिल डी. सहसरबुद्धे (अध्यक्ष, एआईसीटीई) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ;“आज का दिन आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है … हर चुनौती को अवसर में बदलने के लिए तैयार रहें।”

डॉ. अभय जेरे (उपाध्यक्ष, एआईसीटीई एवं चीफ इनोवेशन ऑफिसर, शिक्षा मंत्रालय) ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवाचार और उद्यमिता ही भारत के विकास की आधारशिला हैं। आज के स्नातक सिर्फ नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि स्टार्टअप और नवाचार के माध्यम से नए अवसर सृजित करने वाले बनें। उन्होंने छात्रों को आह्वान किया कि वे जीवनभर सीखते रहें और समाज के लिए मूल्य निर्माण करें।

आईएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन नरेश अग्रवाल ने कहा कि संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप बहुविषयक शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, अनुसंधान और भारतीय ज्ञान परंपरा का समन्वय किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आईएमएस गाज़ियाबाद शीघ्र ही डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त कर और भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में विकसित भारत 2047 की परिकल्पना पर बल देते हुए कहा कि आईएमएस विद्यार्थियों को केवल उपाधि नहीं, बल्कि मूल्य-आधारित नेतृत्व, समाजोपयोगी दृष्टि और कार्यस्थल-उन्मुख कौशल प्रदान कर रहा है। उद्योग-समेकित प्रशिक्षण, नवाचार प्रयोगशालाएँ और मजबूत स्टार्टअप पारितंत्र जैसी पहलों से छात्र अवसर सृजित करने वाले परिवर्तनकर्ता बनेंगे।

इस वर्ष 2200 से अधिक विद्यार्थियों व अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही और 359 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।मेधावी विद्यार्थियों में इतीशा मंग्लिक को स्वर्ण पदक के साथ प्रशस्ति पत्र और छात्रवृत्ति, काजल सिंह और राहुल भौमिक को रजत पदक के साथ प्रशस्ति पत्र और छात्रवृत्ति, तथा श्रेया श्रुति को कांस्य पदक के साथ प्रशस्ति पत्र और छात्रवृत्ति प्रदान की गई। विशेष पुरस्कारों में राहुल भौमिक को “आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अवार्ड” और अर्पण चक्रवर्ती को “लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड” दिया गया।

निदेशक डॉ. प्रसून एम. त्रिपाठी ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि जिम्मेदार, नैतिक और समाजोपयोगी नेतृत्व की ओर प्रेरित करने का अवसर है। उन्होंने स्नातकों से आह्वान किया कि वे आईएमएस की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र और समाज के लिए सार्थक योगदान दें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल, सीए (डॉ.) राकेश चारिया, प्रमोद अग्रवाल, सुधीर शुक्ला, राजीव चौधरी, अपूर्व गोयल, विदुर चारिया और मयंक चौधरी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

समारोह में अंत में डॉ. वैशाली अग्रवाल (डीन अकादमिक), डॉ. पुष्पेंद्र (परीक्षा नियंत्रक), डॉ. अमित भाटी (डीन छात्र कल्याण), डॉ. पंकज रावल (डीन अंतरराष्ट्रीय संबंध) सहित सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और स्नातकों को शुभकामनाएँ दीं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।