UP International Trade Show 2025: PM मोदी ने की योगी सरकार की उपलब्धियों की सराहना

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (25/09/2025): ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show 2025) का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज “अद्भुत संभावनाओं से भरा प्रदेश” बन चुका है। उन्होंने उद्योग जगत, व्यापारियों और उद्यमियों से आह्वान किया कि वे यूपी में निवेश करें क्योंकि यह निवेश उनके लिए भी लाभकारी साबित होगा।

योगी सरकार के विकास मॉडल को सराहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेज़ गति से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। राज्य ने केवल कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना में ही नहीं, बल्कि पर्यटन, विनिर्माण और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अपनी मज़बूत पहचान बनाई है।
उन्होंने बताया कि इस बार के ट्रेड शो में 150 देशों के प्रतिनिधि और 2200 से अधिक प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं, जो यूपी की बढ़ती वैश्विक पहचान को दर्शाता है।

कनेक्टिविटी में आई क्रांति ने बदली तस्वीर

पीएम मोदी ने बीते वर्षों में यूपी में हुए बुनियादी बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य अब देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश है। उन्होंने बताया कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ाव ने लॉजिस्टिक लागत को काफी हद तक कम कर दिया है, जिससे उद्योगों को बड़ा फायदा मिल रहा है। साथ ही नमामि गंगे अभियान और हेरिटेज पर्यटन ने उत्तर प्रदेश को क्रूज़ और धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बना दिया है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) ने खोले वैश्विक दरवाजे

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी की महत्वाकांक्षी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना को प्रदेश की पहचान करार दिया। उन्होंने कहा कि आज यूपी के हर जिले के विशिष्ट उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार (Interstate Market) तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि विदेश यात्राओं के दौरान उपहार चुनने में अब दिक्कत नहीं होती क्योंकि ओडीओपी का कैटलॉग (ODOP Catalogue) सब समाधान कर देता है। उन्होंने आगे जोड़ा कि यूपी अब विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बन रहा है। भारत में बनने वाले मोबाइल फोनों में 55 प्रतिशत का निर्माण अकेले यूपी में हो रहा है।

रक्षा और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यूपी की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश अब रक्षा उत्पादन और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रदेश में रूस के सहयोग से AK-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू होगा। साथ ही डिफेंस कॉरिडोर में अस्त्र-शस्त्र निर्माण की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर फैसिलिटी (Semiconductor Facility) की स्थापना भी प्रदेश के औद्योगिक भविष्य को नई ऊर्जा देने जा रही है।

निवेशकों के लिए विन-विन स्थिति

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करना दरअसल पूरे भारत में निवेश करने जैसा है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि सिंगल विंडो सिस्टम (Single Window System) ने उद्योगों के लिए प्रक्रिया आसान बनाई है और केंद्र व राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक सभी को बराबर अवसर मिल रहे हैं। इस वजह से यूपी का विकास वास्तव में “अंत्योदय” का प्रतीक बन गया है।

वैश्विक साझेदारी का सशक्त मंच

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि इस वर्ष 150 देशों के साझेदार बनने से यह ट्रेड शो न केवल व्यापारिक अवसरों का आदान-प्रदान करेगा बल्कि वैश्विक सहयोग और साझेदारी को भी नई दिशा देगा। उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया और इसे उत्तर प्रदेश के विकास की नई छलांग करार दिया। इस तरह UPITS: 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के साथ न सिर्फ प्रदेश की उपलब्धियों को सामने लाया, बल्कि भविष्य की संभावनाओं के नए आयाम भी खोले।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।