PM मोदी ने किया UP International Trade Show 2025 का उद्घाटन, निवेश और आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर!

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (25/09/2025): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज जनपद गौतमबुद्ध नगर के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Mart & Center) में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राज्य मंत्रियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में लगे स्टॉल्स का अवलोकन किया और प्रदर्शकों से संवाद किया।

आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पर प्रधानमंत्री का जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत वर्ष 2047 तक विकसित देश बनने के लक्ष्य की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में अनिश्चितताएं और वैश्विक चुनौतियां आम बात हैं, लेकिन भारत इस परिस्थिति में नई दिशा तलाशते हुए मजबूत नींव रख रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं। हर वह उत्पाद, जिसे हम भारत में बना सकते हैं, वह यहां ही बने। हमारा मंत्र और संकल्प है – आत्मनिर्भर भारत।

उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे आत्मनिर्भर भारत अभियान में सक्रिय भागीदार बनें और स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता को सर्वोच्च मानकर उत्पादन करें। मोदी ने कहा कि देश के हर नागरिक में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की भावना बढ़ रही है और व्यापारियों व उद्योगपतियों को भी इस दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया (Make In India) और विनिर्माण पर विशेष बल देते हुए कहा, हम ‘चिप से शिप’ (Chip se Ship) तक भारत में उत्पादन करना चाहते हैं। इसके लिए सरकार ने 40,000 से अधिक कंप्लायंस समाप्त किए हैं और नियमों को डी-क्रिमिनलाइज किया गया है।

उत्तर प्रदेश: निवेश और कनेक्टिविटी का हब

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की अद्भुत निवेश संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों में प्रदेश में हुई कनेक्टिविटी क्रांति ने लॉजिस्टिक्स कॉस्ट कम कर दी है। उन्होंने बताया कि यूपी अब देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट्स वाला राज्य बन चुका है। मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश देश के दो बड़े डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हब है और हैरिटेज टूरिज्म (Heritage Tourism) में भी नंबर वन है। नमामि गंगे जैसे अभियानों ने यूपी को क्रूज़ टूरिज्म के मैप पर मजबूती से स्थान दिलाया है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और वैश्विक बाजार में पहचान

प्रधानमंत्री ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के अनेक उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश अब मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नरेंद्र मोदी ने बताया कि, पूरे भारत में बनने वाले मोबाइल फोनों में से लगभग 55 प्रतिशत यूपी में निर्मित होते हैं। प्रदेश अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगा।

रक्षा क्षेत्र में यूपी का योगदान

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर (Defence Corridor) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल और अन्य अस्त्र-शस्त्र का निर्माण शुरू हो चुका है। रूस के सहयोग से ए0के0-203 राइफल्स का उत्पादन जल्द ही शुरू होगा। मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशी उत्पादन जरूरी है और उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

जीएसटी सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों के कारण देश और प्रदेश में व्यवसाय और उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक परिवार जो पहले 1 लाख रुपये की वस्तुओं पर 25,000 रुपये टैक्स देता था, अब उसे केवल 5–6 हजार रुपये टैक्स देना पड़ रहा है। किसानों, छोटे व्यवसायियों और मध्यम वर्ग के लिए यह सुधार आर्थिक राहत का बड़ा माध्यम है। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स कम करके आमदनी और बचत बढ़ाई है। इस वर्ष जीएसटी सुधारों से देश में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने अन्त्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि इस बार ट्रेड शो में 80 देशों के 550 से अधिक बायर्स और राज्य के सभी 75 जनपदों से 2,250 से अधिक एक्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश की औद्योगिक क्रांति, परंपरागत उद्यमों का पुनर्जीवन, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विविधता इस शो के माध्यम से देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित हो रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि, प्रदेश आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब (Global Hub) बन रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में MSME सेक्टर, स्टार्टअप, ओडीओपी योजना (ODOP Scheme) और युवा उद्यमिता कार्यक्रमों ने लाखों युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान किए हैं।

निवेश और विकास के अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और उद्योग-इन्वेस्टमेंट जोन जैसे उपायों से रोजगार और निवेश के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 4 लाख से अधिक परंपरागत कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण और टूलकिट उपलब्ध कराई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से प्रदेश ने सड़क, वायु और जल कनेक्टिविटी में अग्रणी स्थान हासिल किया है और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी मजबूत हुई है।

इस प्रकार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 न केवल प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षमता को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह निवेशकों, उद्योगपतियों, युवाओं और कारीगरों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रदेश में निवेश और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।