UPITS 2025: उद्घाटन समारोह में क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ | 10 प्वाइंट्स में जानें प्रमुख बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (25 September 2025): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का शानदार आयोजन होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन आज यानी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर रहे हैं, इस विशेष मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंच से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया, उनका स्वागत किया और साथ ही वहां उपस्थित तमाम उद्यमियों, दिग्गज कारोबारियों, निर्यातकों, आगंतुकों, अतिथियों एवं राजनेताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा व्यापार को और विशेष तौर पर स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों को मुख्य रूप से रेखांकित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख किया।

1. GST रिफॉर्म देश के लिए दिवाली का तोहफा

अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स 2025 लागू करना न केवल व्यापारियों बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी दिवाली का बेहतरीन उपहार है। योगी ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच ने यूपी को नई दिशा दी है।

2. जीएसटी सुधार से कारोबार को संबल

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी सुधारों के माध्यम से एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। पहले की जटिल कर प्रणाली व्यापारियों को उलझाती थी, लेकिन अब केवल दो स्लैब में सरलीकरण ने कारोबार को नई गति दी है। योगी ने कहा कि पिछले चार दिनों में ही बाजार में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और व्यापारी समुदाय इसे एक नए जीवनदान के रूप में महसूस कर रहा है।

3. अंत्योदय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संदर्भ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन और भी खास है क्योंकि यह अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय का सिद्धांत ही मोदी सरकार की नीतियों का आधार है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो इसी विचार को मजबूत करता है और आत्मनिर्भर भारत के विजन को गति देता है। यह आयोजन पारंपरिक उत्पादों को नए बाजार से जोड़कर छोटे कारीगरों को भी सम्मान दिलाने का कार्य कर रहा है।

4. अंतरराष्ट्रीय सहभागिता का केंद्र बना यूपी

सीएम योगी ने बताया कि इस बार के आयोजन में 80 देशों के 500 से अधिक बायर्स और उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से 2250 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपी की औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि “ब्रांड यूपी” अब वैश्विक पहचान बना रहा है और यह आयोजन उसके विस्तार का प्रतीक है।

5. युवाओं को नई उड़ान देने वाली योजनाएं

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाएं जैसे “स्टैंड अप”, “पीएम इंटर्नशिप” और प्रदेश सरकार की “युवा उद्यमी योजना” युवाओं के लिए आधारस्तंभ बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 को लॉन्च की गई स्कीम से अब तक 90 हजार से अधिक युवा उद्यमियों को लाभ मिला है। यह पहल युवा शक्ति को उद्यमिता और रोजगार सृजन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है।

6. पीएम विश्वकर्मा योजना से कारीगरों को सहारा

मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपरागत कारीगरों और हस्तशिल्पियों को सशक्त करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना क्रांतिकारी साबित हुई है। इस योजना के तहत उन्हें प्रशिक्षण और आधुनिक टूलकिट दिए जा रहे हैं। अब तक चार लाख से अधिक हस्तशिल्पियों को लाभ मिला है। योगी ने कहा कि यह प्रयास “लोकल फॉर वोकल” के मंत्र को धरातल पर उतारते हुए पारंपरिक हस्तशिल्प को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने में सहायक है।

7. जीआई टैग से पारंपरिक उत्पादों को पहचान

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के 75 उत्पादों को जीआई टैग दिलाने के लिए आवेदन किया जाएगा। इससे यूपी की सांस्कृतिक और औद्योगिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर लगे 60 से अधिक विशेष स्टॉल इस विरासत की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं। यह प्रयास परंपरागत उत्पादों को संरक्षित करने और उन्हें आधुनिक बाजार में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम है।

8. निवेश और औद्योगिक क्रांति की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से 12 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर कार्य शुरू हो चुका है और नवंबर 2025 में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी। सीएम ने कहा कि यह औद्योगिक क्रांति प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

9. आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स का हब बना यूपी

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आज आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण का ग्लोबल हब बन रहा है। देश में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग का 55% उत्पादन और मोबाइल कंपोनेंट निर्माण का 50% से अधिक हिस्सा यूपी का है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी कई बड़ी कंपनियां प्रदेश में निवेश कर रही हैं। यह स्थिति यूपी को न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी बना रही है।

10. बीमारू से ग्रोथ इंजन बना उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन से यूपी बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकल चुका है। आज यह भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, कनेक्टिविटी और औद्योगिक माहौल ने यूपी को निवेश का आकर्षक डेस्टिनेशन बना दिया है। योगी ने विश्वास जताया कि नया उत्तर प्रदेश, विकसित भारत के विजन में निर्णायक भूमिका निभाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।