गाज़ियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने शुरू किया ‘गाज़ियाबाद एंटरप्रेन्योरशिप मिशन’, शहर के टॉप कॉलेजों ने लिया हिस्सा
टेन न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद (24 सितंबर 2025): गाज़ियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (GMA) ने बुधवार को अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत ‘गाज़ियाबाद एंटरप्रेन्योरशिप मिशन’ की शुरुआत की, जिसमें शहर के 14 से अधिक प्रमुख कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मिशन का उद्देश्य गाज़ियाबाद के युवाओं को पारंपरिक नौकरी ढूंढ़ने की सोच से बाहर निकालकर बिज़नेस और स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार करना है, ताकि वे Job Seeker से Job Creator बन सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत GMA अध्यक्ष डॉ टीआर पांडे और महासचिव राहुल अग्रवाल ने करते हुए बताया कि गाज़ियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन, जो पिछले 45 वर्षों से बिज़नेस क्षेत्र में सक्रिय है, अब अगली पीढ़ी के युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों के सहयोग से यह मिशन युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक स्किल, मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करेगा।
इस अवसर पर SkillingYou के CEO प्रवीण कुमार राजभर ने मिशन की विस्तृत रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि छात्र SkillingYou ऐप के ज़रिए आवेदन करेंगे और एक विशेष ‘बिज़नेस एप्टीट्यूड टेस्ट’ देंगे। इस टेस्ट के आधार पर टॉप 100 छात्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें 6 महीने के नि:शुल्क एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा। इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें व्यवसाय की शुरुआत से लेकर मार्केटिंग, बिक्री, वित्तीय समझ और स्केलेबिलिटी तक की सारी जानकारी दी जाएगी, साथ ही प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
चयनित छात्रों को सरकारी योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और निजी निवेशकों के माध्यम से फंडिंग प्राप्त करने में मार्गदर्शन और सहायता दी जाएगी।
इस मिशन को गाज़ियाबाद में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए GMA ने सभी कॉलेज प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया और उन्हें अपने-अपने संस्थानों में छात्रों को इस अभियान से जोड़ने की अपील की।
छात्र SkillingYou ऐप डाउनलोड कर 10 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।