UPITS 2025 : हर जिले की कहानी बयां करेगा ODOP पवेलियन
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (25 September 2025): ग्रेटर नोएडा में आज से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) में इस बार सबसे खास आकर्षण रहेगा ओडीओपी पवेलियन, हॉल नंबर 9 में लगने वाला यह पवेलियन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, शिल्प और कारीगरी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करेगा। यहां कुल 343 स्टॉल्स सजाए गए हैं, जहां हर जिले की पहचान और उसकी कहानी उसके सिग्नेचर प्रोडक्ट्स के जरिए जीवंत होगी। भदोही के कालीन, फिरोजाबाद की कांच कला, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी जैसे उत्पाद न केवल जिलों की परंपरा और कारीगरी को दर्शाएंगे, बल्कि “लोकल से ग्लोबल” के सपने को भी साकार करेंगे।
ओडीओपी पवेलियन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह एक ग्लोबल मार्केटप्लेस जैसा अनुभव देगा। यहां परंपरा, नवाचार और उत्कृष्टता एक ही छत के नीचे दिखाई देंगे। आगंतुक न केवल उत्पादों की विविधता देख पाएंगे बल्कि यह भी समझ पाएंगे कि हर जिले का उत्पाद किस तरह उसकी संस्कृति, इतिहास और समाज से जुड़ा है। साथ ही, यह मंच स्टार्टअप्स, डिज़ाइनर्स और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए नेटवर्किंग और व्यापारिक सौदों का बड़ा अवसर भी बनेगा।
इस बार आयोजन में सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर भी खास फोकस किया गया है। पारंपरिक शिल्प को आधुनिकता के साथ जोड़कर टिकाऊ उत्पादन की दिशा में प्रयास होगा, जिससे न केवल कारीगरों को वैश्विक बाजार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी बल्कि पर्यावरण को भी ध्यान में रखा जाएगा।
इस प्रदर्शनी में आगरा की लेदर एसेसरीज, वाराणसी की बनारसी साड़ी, कन्नौज का इत्र, मेरठ के स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स, हाथरस की हींग, अलीगढ़ के ताले, बरेली की जरी जरदोजी, लखनऊ का चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट, बुलंदशहर की खुर्जा पॉटरी, गाजियाबाद के इंजीनियरिंग गुड्स, प्रयागराज का मूंज क्राफ्ट और मथुरा के ठाकुर जी की पोशाक समेत सैकड़ों उत्पाद आकर्षण का केंद्र होंगे।
योगी सरकार का मानना है कि इस आयोजन से स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को सीधा वैश्विक मंच मिलेगा, जिससे उनकी पहचान और आमदनी दोनों बढ़ेंगी। यूपीआईटीएस 2025 का यह भव्य आयोजन प्रदेश को अर्थव्यवस्था, कला और संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।