दिवाली से पहले ‘डबल डिस्काउंट’: आजादपुर मार्केट में जीएसटी रिफॉर्म पर बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (24/09/2025): केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आजादपुर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स मार्केट का दौरा कर दुकानदारों से मुलाकात की और हाल ही में लागू हुए जीएसटी रिफॉर्म (GST Reforms) पर चर्चा की। इस मौके पर विधायक राजकुमार भाटिया भी उपस्थित रहे।

दुकानदारों ने नेताओं का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए डबल डिस्काउंट (Double Discount) का तोहफा लेकर आई है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर “गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं” (Swadeshi) लिखे स्टीकर लगाए और संकल्प लिया कि इस त्योहारी सीजन में केवल स्वदेशी सामान (Indigenous Products) ही बेचेंगे।

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किए गए नये जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने गर्मजोशी से इस फैसले का स्वागत किया है और उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वह स्वदेशी वस्तुएं खरीदें।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “दिवाली से पहले की दिवाली इस वक्त पूरी दिल्ली मना रही है।” उन्होंने बताया कि रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें—दवाइयां, स्टेशनरी, जूते और खिलौनों तक—सबके दाम जीएसटी सुधारों (GST Benefits) के बाद कम हो गए हैं। सचदेवा ने इसे प्रधानमंत्री मोदी का “डबल धमाका तोहफा” बताते हुए कहा कि आज व्यापारी से लेकर उपभोक्ता तक स्वदेशी को अपनाने का संकल्प ले रहे हैं और यही बदलते भारत (Changing India) की असली तस्वीर है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।