New Delhi News (23/09/2025): दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नवरात्रि के व्रत खोलने के बाद अचानक बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। जानकारी के अनुसार कुट्टू का आटा खाने के बाद करीब 300 लोगों ने बेचैनी, उल्टी, लूज मोशन और चक्कर की शिकायत की। सभी मरीजों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल (बीजेआरएम) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया और अब सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
सुबह से लगातार पहुंचते रहे मरीज
पुलिस को मंगलवार सुबह लगभग 6 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली कि कई लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद अचानक बीमार हो गए हैं। देखते ही देखते महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से भी लोग अस्पताल पहुंचने लगे। बीजेआरएम अस्पताल प्रशासन ने आपात स्थिति में अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सों को ड्यूटी पर लगाया और मरीजों को तुरंत इलाज मुहैया कराया।
स्थानीय लोगों की मांग: दुकानदारों पर हो कार्रवाई
बीमारी की वजह से घबराए स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिन दुकानदारों ने यह कुट्टू का आटा बेचा था, उनकी जांच होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि इस आटे का स्रोत गोदाम तक खंगाला जाए, ताकि पता चल सके कि यह आटा पुराना था या इसमें किसी तरह की मिलावट की गई थी। फिलहाल सभी मरीजों को छुट्टी दे दी गई है लेकिन जांच जारी है।
खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत खाद्य विभाग को सूचना दी। विभाग ने दुकानों और गोदामों से कुट्टू आटे के सैंपल उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद यह साफ किया जाएगा कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ कैसे बीमार हो गए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली सरकार पर विपक्ष का हमला
घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व पर भी लोगों के खाने में मिलावट हो रही है और चार इंजन वाली सरकार डांडिया खेलने में व्यस्त है।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब व्रत के लिए शुद्ध माने जाने वाले आटे में भी मिलावट हो रही है तो आम खाद्य पदार्थों की स्थिति क्या होगी। वहीं AAP विधायक संजीव झा ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में नवरात्रि का व्रत बना जहर, कुट्टू का आटा खाने से 300 से ज्यादा लोग बीमार, सबको बाबू जगजीवनराम हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। अब सवाल है कि रेखा गुप्ता जी, क्या आपकी जिम्मेदारी सिर्फ विज्ञापन और प्रचार तक है?खाद्य मंत्री जी, जनता की थाली तक सुरक्षित क्यों नहीं? मिलावटखोरों पर कार्रवाई कब होगी? जहाँगीर पुरी में लोग नवरात्रि के पर्व पर अस्पतालों में कराह रहे हैं और सरकार सत्ता की राजनीति में मस्त है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।