UPITS 2025: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, असुविधा से बचने के लिए पढ़ें ये खबर

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (23/09/2025): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक UP International Trade Show 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में विशिष्ट- अति विशिष्ट महानुभावों का आवागमन प्रस्तावित है। जिसके मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गों पर 24 से 29 सितंबर तक प्रतिदिन ‘समय प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 23ः00 बजे तक’ भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का प्रवेश प्रतिबन्धित किया जाता है। आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल आदि एवं चिकित्सीय वाहन नो-एन्ट्री निर्देशों के अनुसार मुक्त रहेंगे।

एक्सपो मार्ट पहुँचने व वापस आने के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के लिए निम्नाकिंत मार्ग प्रस्तावित किए हैं।

एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में पहुँचने के लिए प्रस्तावित मार्ग

1- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन हिण्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कॉलेज तिराहा से नासा (बड़ा) गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपो मार्ट जा सकेंगे।

2- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर नासा (बड़ा) गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपो मार्ट जा सकेगे।

3- सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर नासा (बड़ा) गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

4- परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर नासा (बड़ा) गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेगे।

5- परीचौक की ओर से आने वाले वाहन जगतफार्म गोलचक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से नासा (बड़ा) गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे।

6- नासा (बड़ा) गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग की क्षमता समाप्त होने पर केसीसी, जुबलिएन्ट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जायेगा।

यूपी इन्टरनेशल ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पार्किंग स्थल से वाहन निम्नांकित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जाने के लिए प्रस्तावित मार्ग-

1- एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त कोई भी वाहन पार्किग स्थल से एक्सपोमार्ट की ओर नहीं जायेगा।

2- सभी वाहन पार्किंग से निकलकर शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, कच्ची सडक तिराहे से कुलेसरा, फेस-2, ककराला से सोरखा पर्थला/किसान चौक या भंगेल, बरौला, सेक्टर 37 होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

3- दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर, दादरी होकर एनएच-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे।

4- ईस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, साकीपुर गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

5- यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, आस्याना गोलचक्कर, डेल्टा-3 गोलचक्कर, बीटा-2 गोलचक्कर, लेबर चौक, डेल्टा-01 गोलचक्कर से आईटीबीपी गोलचक्कर, पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर से जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

नोट- आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

भारी/मध्यम/हल्के माल वाहक वाहनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग-

1-चिल्ला बॉर्डर- दिल्ली राज्य से चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

2-डीएनडी बॉर्डर- दिल्ली राज्य से डीएनडी (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

3-कालिन्दी बॉर्डर- दिल्ली राज्य से कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एवं एन0एच0-91 होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

4-यमुना एक्सप्रेस-वे- जेवर टोल की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यू-टर्न से अलीगढ की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात अलीगढ, टप्पल होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

5- जेवर टोल पार करने के उपरान्त जेवर, जहांगीरपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात खुर्जा, बुलन्दशहर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

6- होण्डा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

7- सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे- गौतमबुद्ध नगर से भारी मालवाहक वाहन (HGV), मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गों का प्रयोग कर एनएच-24, एनएच-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगें।

(1) जनपद मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एनएच-91 का प्रयोग करेगें।

(2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन एनएच-24/91 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

(3) गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर मालवाहक वाहनों के संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन के लिए एन एच-24, एनएच-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।

परीचौक की यातायात व्यवस्था-

परीचौक पर यातायात का दबाव कम करने के लिए यात्री बसों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक मैट्रो स्टेशन से पूर्व सर्विस रोड पर उतरने वाले कट से उतारकर अंसल प्लाजा के सामने पार्किंग स्थल पर यात्री बसों के यात्रीगणो को पिक एण्ड ड्राप कर अंसल चौकी के सामने से सर्विस मार्ग होकर अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर की ओर चढने वाले कट से अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से दाहिने टर्न कर अवधग्रीन/डोमीनोज गोलचक्कर से डेल्टा गोलचक्कर से दाहिने टर्न कर आईटीबीपी गोलचक्कर से पी-3 गोलचक्कर से आईएफएस विला गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जायेगें।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्ध नगर यातायात ‘हेल्पलाइन नम्बर 9971009001’ पर सम्पर्क कर सकते है। आमजन से अनुरोध है कि मैट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे, अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाये ओर असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें एवं वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।