अटल इनोवेशन मिशन के सामुदायिक नवप्रवर्तक फेलो कार्यक्रम का पांचवां बैच स्नातक

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (22 September 2025): अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने आज सामुदायिक नवप्रवर्तनक फेलोशिप (सीआईएफ) के अपने पांचवें समूह की स्नातक उपाधि प्रदान कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। इस अवसर के साथ अब तक कुल 100 सामुदायिक नवप्रवर्तक फेलो को सहायता और मार्गदर्शन मिल चुका है। परिवर्तनकारी बदलाव के संकल्प से प्रेरित ये जमीनी स्तर के नवप्रवर्तक उस नवाचार की भावना को मूर्त रूप देते हैं, जिसे एआईएम एक उज्जवल और समावेशी भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ा रहा है।

यह फेलोशिप अटल सामुदायिक नवप्रवर्तन केंद्रों (एसीआईसी) की आधारशिला है, जो देश के वंचित और कम सेवा प्राप्त क्षेत्रों में स्थानीय नवप्रवर्तकों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। इस पहल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 दृष्टिकोण से यह प्रयास प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।

समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन के निदेशक डॉ. दीपक बागला ने एसीआईसी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये केंद्र केवल विचारों के इनक्यूबेटर नहीं बल्कि परिवर्तनकारी इकोसिस्टम हैं, जो नवप्रवर्तकों को अपने विचारों को वास्तविक समाधानों में बदलने की शक्ति देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों की चुनौतियों के समाधान में यह पहल महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

डॉ. बागला ने सामुदायिक नवप्रवर्तनक फेलोशिप को परिवर्तन का अग्रदूत बताते हुए कहा कि इसके प्रतिभागी सतत विकास, रचनात्मकता और साहस का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उनके नवाचार केवल सामाजिक समस्याओं के समाधान नहीं बल्कि आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण में जमीनी प्रतिभा की शक्ति का सशक्त प्रमाण हैं।

इस अवसर पर स्नातक फेलोज़ ने भी अपने अनुभव और उद्यमशीलता से जुड़े प्रेरक किस्से साझा किए, जिन्होंने नवाचार की परिवर्तनकारी शक्ति और उनके काम की आशा को स्पष्ट रूप से दर्शाया।

अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में नवाचार और उद्यमिता का जीवंत इकोसिस्टम तैयार करना है। सामुदायिक नवप्रवर्तक फेलोशिप के पांचवें बैच का स्नातक होना इस मिशन की उस दृष्टि का प्रमाण है, जिसमें प्रत्येक नागरिक को एक स्थायी और समावेशी भविष्य के निर्माण में योगदान देने हेतु सशक्त बनाने का लक्ष्य शामिल है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।