Jaypee Public School के कृष्णा रावत ने CBSE नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखाया शानदार प्रदर्शन!
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (21/09/2025): जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (Jaypee Public School) के कक्षा 12 के छात्र कृष्णा रावत ने हाल ही में एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सीबीएसई नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 (CBSE National Cricket Tournament) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम नॉर्थ जोन 1 (North Zone 1) को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 15 से 19 सितम्बर तक चले इस प्रतियोगिता में कृष्णा ने कुल 9 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।
खासतौर पर अंतिम लीग मैच में जब नॉर्थ जोन 1 का सामना फॉरेन जोन की टीम ओमान से हुआ, कृष्णा ने चार ओवर में केवल 23 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” (Man of the Match) के पुरस्कार से नवाजा गया। उनके उत्कृष्ट खेल के कारण नॉर्थ जोन 1 ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। यह सीबीएसई के इतिहास में पहली बार है कि क्रिकेट खेल को 2025-26 की खेल सूची में शामिल किया गया है।
कृष्णा की क्रिकेट यात्रा केवल यहीं तक सीमित नहीं है। उन्होंने इससे पहले 25 से 28 जुलाई 2025 तक ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल, जसपुर, उत्तराखण्ड में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन 1 क्रिकेट प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता में अपने अद्भुत खेल से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की थी।

जेपी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मीता भंडूला ने कृष्णा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल और विद्यार्थियों के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स हेड (Physical Education and Sports Head) नीरज सिंह ने बताया कि कृष्णा ने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रौशन किया है और उनकी क्षमता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की भी है।
कृष्णा रावत का यह प्रदर्शन न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि यह देश के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत साबित हो रहा है। उनकी सफलता से यह साबित होता है कि समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर अपनी पहचान बना सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।