“खुले में ड्रग्स के इंजेक्शन, भाजपा मिली हुई है?” – AAP नेता दुर्गेश पाठक का आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (21/09/2025): आम आदमी पार्टी (AAP) ने नारायण गांव के पार्कों में खुले में मिलने वाले ड्रग्स के इंजेक्शन (Drug Needles) को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार और भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। पार्टी नेता दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नारायण के आसपास के पार्कों में यह हालात आम हो गए हैं, और खुले में किसी भी दुकान पर ड्रग्स आसानी से मिल रहे हैं।

दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि यह वार्ड भाजपा के राजिंदर नगर से विधायक के क्षेत्र में आता है और पूरी विधानसभा (Assembly) में ड्रग्स की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब AAP सरकार में थी, तब भी पुलिस से कई बार इस मुद्दे पर चर्चा की गई, लेकिन अब सत्ता भाजपा के हाथ में होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। पाठक ने कहा, “AAP के किसी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत एक मिनट में लिख दी जाती है, लेकिन ड्रग्स के मामले में पुलिस कार्रवाई करने में अक्षम दिखती है। इसका मतलब यह है कि भाजपा इसके ऊपर मिली हुई है।”

दुर्गेश पाठक ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें यह मानने के लिए मजबूर होना पड़ेगा कि पार्टी और ड्रग्स के नेटवर्क में कोई मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक इच्छाशक्ति हो, तो पूरे ड्रग्स नेटवर्क को केवल एक हफ्ते में तोड़ा जा सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।