पीएम के आगमन से पहले इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे सीएम योगी, अधिकारियों को सख्त निर्देश | UPITS
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (19/09/2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने इंडिया एक्सपो मार्ट का दौरा कर आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show 2025) की व्यवस्थाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रस्तावित दौरे को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 25 सितंबर को एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर देश-विदेश के हजारों कारोबारी, निवेशक और उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और प्रबंधन की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सीएम योगी के ग्रेटर नोएडा आगमन पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने उनका स्वागत किया। मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा करीब पौने दो घंटे का रहा। वे दोपहर 12:55 बजे मथुरा के फराह स्थित दीनदयाल धाम के हेलीपैड से उड़ान भरकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से एक्सपो मार्ट गए और वहां अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। तय कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने दोपहर बाद तीन बजे जीबीयू हेलीपैड से गाजियाबाद के लिए प्रस्थान किया।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक किया जा रहा है। इसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और कृषि उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है। आयोजन में हैंडलूम (Handloom), टेक्सटाइल (Textile), आईटी (IT), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), फूड प्रोसेसिंग (Food Processing), ऑटोमोबाइल (Automobile), एग्रीकल्चर (Agriculture) और डिफेंस सेक्टर (Defence Sector) से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। अधिकारियों का मानना है कि इस शो से निवेश को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश की औद्योगिक छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया और अफसरों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर चूक न हो। उन्होंने मेहमानों के स्वागत, यातायात प्रबंधन, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को लेकर भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। यह दौरा न केवल प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का हिस्सा था, बल्कि यूपी सरकार की औद्योगिक विकास योजनाओं और निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयासों की झलक भी दिखाता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।