UPSC ने परीक्षा सत्यापन के लिए एआई-आधारित चेहरे की पहचान तकनीक का किया परीक्षण
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (18 September 2025): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उम्मीदवारों के सत्यापन की प्रक्रिया को अधिक तेज़, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चेहरे की पहचान तकनीक का पायलट परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह परीक्षण 14 सितंबर 2025 को आयोजित एनडीए और एनए II परीक्षा तथा सीडीएस II परीक्षा के दौरान किया गया।
यह पहल राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (एनईजीडी) के सहयोग से शुरू की गई, जिसका उद्देश्य परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश को सरल बनाना और परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक मजबूत करना है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के चेहरे की तस्वीरों का उनके पंजीकरण फॉर्म में उपलब्ध तस्वीरों से डिजिटल मिलान किया गया। इस तकनीक की मदद से प्रत्येक उम्मीदवार का सत्यापन मात्र 8-10 सेकंड में पूरा हो गया, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में काफी सुगमता आई और सुरक्षा का एक अतिरिक्त स्तर भी जुड़ गया।
पायलट केंद्रों पर विभिन्न सत्रों में 1,129 उम्मीदवारों के लगभग 2,700 सफल स्कैन पूरे किए गए। इस परीक्षण ने यह साबित किया कि तकनीक न केवल प्रक्रिया को तेज बनाती है, बल्कि परीक्षा की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को भी मजबूत करती है।
यूपीएससी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा कि आयोग निष्पक्षता और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि एआई-आधारित चेहरे की पहचान तकनीक का यह सफल पायलट प्रोजेक्ट स्मार्ट, सुरक्षित और कुशल परीक्षा प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के साथ-साथ आयोग ने प्रक्रियाओं की सुरक्षा पर भी पूरी सावधानी बरती है।
यह पहल भविष्य में देशभर की परीक्षाओं में उन्नत तकनीक के व्यापक इस्तेमाल की दिशा में एक अहम पड़ाव साबित हो सकती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।