विकसित भारतम् | आओ साथियो तुम्हें दिखाएँ, झाँकी विकसित भारत की

विकसित भारतम् | आओ साथियो तुम्हें दिखाएँ,
झाँकी विकसित भारत की।

आओ साथियो तुम्हें दिखाएँ,
झाँकी विकसित भारत की।
जिसे देखकर मन पुलकित हो,
ऐसे गर्वित भारत की॥
विकसित भारतम्, पुलकित भारतम्॥

बात सुरक्षा की अब कोई,
बुरी नज़र न डालेगा
दूध छठी का याद दिलाएँ
बैर अगर कोई पालेगा
सुरक्षित भारतम् , सुरक्षित भारतम्॥

स्वच्छता की हम बात करें, तो
स्वच्छ बना भारत अपना
मोदी जी ने कर ही डाला,
सच्चा बापू का सपना
स्वच्छ भारतम् , स्वच्छ भारतम्॥

स्वास्थ्य की हम बात करें तो
स्वस्थ भारत का लक्ष्य मिला
आयुष्मान के बलबूते पर,
जीवन बनकर पुष्प खिला
स्वस्थ भारतम् , स्वस्थ भारतम्,

यात्रा की हम बात करें तो
बुलेट ट्रेन अब आएगी
लंबी दूरी, तेज़ गति से,
वह झटपट पहुँचाएगी
वंदे भारतम् , वंदे भारतम्॥

हरियाली की बात करें तो
वन संरक्षण को साधा है
राजमार्ग हैं सारे उत्तम,
कहीं न कोई बाधा है॥
हरित भारतम, आनंदित भारतम्॥

डिजिटल की गर बात करें तो
AI की धूम बड़ी
जोड़ रहे हैं नवभारत की अपने मोदी कड़ी-कड़ी
डिजिटल भारतम्, डिजिटल भारतम् ॥

अच्छी शिक्षा की बात, करें तो
एनईपी मुसकाती है
नवाचार के रंग, उजाले,
शिक्षा खुद में पाती है
शिक्षित भारतम्, शिक्षित भारतम्

आर्थिक सुधारों की, बात करें तो
कार्य योजनाएँ सारी
दर्शाती हैं ये भारत की
छटा बहुत ही उजियारी
सशक्त भारतम् , सशक्त भारतम्

औद्योगिक प्रगति की , बात करें तो
मेड इन इंडिया लक्ष्य बड़ा
इसके बलबूते अग्रिम पंक्ति में
होगा देश खड़ा
औद्योगिक भारतम्, औद्योगिक भारतम्

आर्थिक प्रगति की बात करें, तो
30 ट्रिलियन डॉलर की
मंज़िल हमको पानी ही है,
संग अपने हैं मोदी जी
विकसित भारतम्, विकसित विकसित भारतम्॥

(संकल्पना : गजानन माली,
रचना- गजानन माली एवं डॉ. विनोद ‘प्रसून’)

(17 सितंबर 2025 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75 वे जन्म दिन पर समर्पित)


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।