DUSU Election: NSUI प्रत्याशी जोसलिन नंदिता चौधरी ने आरोपों का दिया मुंहतोड़ जवाब
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (17/09/2025): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जोसलिन नंदिता चौधरी (Joslyn Nandita Choudhary) ने विरोधियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ABVP और अन्य विपक्षी लगातार उनके खिलाफ यह झूठा प्रचार कर रहे हैं कि उन्होंने पैसे देकर NSUI का टिकट हासिल किया है। नंदिता ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सच्चाई, संघर्ष और ईमानदारी की है, जिसे वह हर हाल में जारी रखेंगी।
नंदिता चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या एक लड़की को बदनाम किया जाना चाहिए? क्या एक लड़की चुनाव नहीं लड़ सकती? क्या एक लड़की NSUI से टिकट नहीं ले सकती?” उन्होंने कहा कि उनके विरोधियों का उद्देश्य केवल उनकी छवि खराब करना है, जबकि असलियत यह है कि वही लोग चुनाव में पैसे और बाहुबल के सहारे मैदान में उतरे हैं।
NSUI प्रत्याशी ने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाले वे लोग हैं, जो पूरे देश में शराब कारोबार के लिए बदनाम हैं और चुनाव में पैसों की बरसात कर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के हर कैंपस में यह चर्चा का विषय है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
अपनी बात को और मजबूत करते हुए नंदिता चौधरी ने कहा, “मैं कसम खाकर कहती हूं कि अगर यह साबित हो जाए कि मैंने पैसे देकर टिकट लिया है, तो मैं उसी दिन चुनाव से बाहर हो जाऊंगी। लेकिन अगर यह झूठ साबित हो, तो मैं चुनौती देती हूं कि मेरे विरोधी छात्र-कल्याण से जुड़े मुद्दों पर मेरे साथ खुली बहस करें। चुनाव ऐसी नीच हरकतों से नहीं, बल्कि विचारों और काम से लड़ा जाना चाहिए।”
उन्होंने अंत में कहा कि यह चुनाव उनके लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा का विषय नहीं है, बल्कि छात्रों के अधिकारों और भविष्य की लड़ाई है। जोसलिन नंदिता चौधरी ने साफ किया कि चाहे कितनी भी साजिशें रची जाएं, वह पीछे नहीं हटेंगी और छात्रों की आवाज बनकर मजबूती से चुनाव मैदान में खड़ी रहेंगी।
गौरतलब है कि आगामी 18 सितंबर को DUSU का चुनाव होना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।