Jewar Airport में जमीन देने वाले किसानों के हित में विधायक ने उठाई बड़ी मांग
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/09/2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निर्माण से प्रभावित परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के विषय पर सोमवार को यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सभागार में अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने की।
बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA), जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। विधायक धीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि जिन किसानों ने एयरपोर्ट परियोजना के लिए अपनी जमीन दी है, उनके परिजनों—विशेषकर युवाओं—को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार और संबंधित संस्थाओं की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा कि तीन साल बीत जाने के बावजूद अब तक कौशल विकास केंद्र (Skill Development Centres) की स्थापना नहीं हो सकी है। इससे प्रभावित युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
बैठक में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। वहीं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ नेलमैन ने भी इस दिशा में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर बदलने वाला अभियान है। ऐसे में जिन किसानों ने इस विकास यात्रा के लिए अपनी जमीन का त्याग किया है, उनके परिजनों का सम्मान और भविष्य सुरक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय से अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह (ADM Bachoo Singh), डीसीपी एयरपोर्ट मनीष मिश्रा (DCP Manish Mishra), एसीपी जेवर सार्थक सेंगर (ACP Sarthak Sengar), एसडीएम अभय सिंह (SDM Abhay Singh) और कोतवाली प्रभारी संजय सिंह (Police Station incharge Sanjay Singh) सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।