ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुई CBSE नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025, 1200 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/09/2025): जेपी पब्लिक स्कूल (Jaypee Public School), ग्रेटर नोएडा में आयोजित पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 (CBSE National Shooting Championship) का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी खिलाड़ियों ने भाग लिया। लगभग 1200 प्रतिभागियों और 230 से अधिक स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स (Sports Officials) की मौजूदगी ने इस आयोजन को बेहद खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल मीता भंडूला ने किया। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुए जेपी स्कूलों के प्रेसिडेंट (एजुकेशन) कमांडर एस.जे. सिंह, जनरल मैनेजर आनंद कुमार, प्रिंसिपल मीता भंडूला, वाइस प्रिंसिपल अनीता पिल्लई और स्पोर्ट्स हेड नीरज सिंह मंच पर मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शूटिंग रेंज तैयार की गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस आयोजन ने ग्रेटर नोएडा को एक बार फिर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन (International Sports Destination) के रूप में स्थापित किया है। युवा निशानेबाजों को इस चैंपियनशिप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त हुआ, वहीं विजेता खिलाड़ियों को आगे चयन और पहचान का अवसर भी मिला।
प्रमुख परिणाम:
एयर पिस्टल (अंडर-14 महिला): बलराम बृजभूषण सरस्वती मंदिर स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर और शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, सिरसा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
एयर पिस्टल (अंडर-17 महिला): दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेगुर हॉबली, बेंगलुरु विजेता रहा।
एयर राइफल (अंडर-17 पुरुष): ज्ञानश्री स्कूल, नोएडा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
एयर पिस्टल (अंडर-17 पुरुष): मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण पदक जीता।
एयर राइफल (अंडर-14 महिला): वाराणसी की सनबीम एकेडमी ने बाजी मारी।
एयर पिस्टल (अंडर-19 पुरुष): स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल पहले स्थान पर रहा।
(अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक हासिल किए।)

इस अवसर पर प्रिंसिपल मीता भंडूला ने सफल आयोजन के लिए सभी कोचों, शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ स्कूल और शहर के लिए गौरव की बात है, बल्कि प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच भी प्रदान करता है। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन से ग्रेटर नोएडा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह सिर्फ शैक्षणिक हब ही नहीं, बल्कि खेलों का भी उभरता हुआ केंद्र है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।