मेगा टिंकरिंग दिवस 2025 ने रचा इतिहास, इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (15 September 2025): प्रधानमंत्री के नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को प्रोत्साहन देने के संकल्प से प्रारंभ हुए अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने इतिहास रच दिया है। एआईएम की प्रमुख पहल मेगा टिंकरिंग दिवस 2025 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मान्यता प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि एक ही दिन में सर्वाधिक छात्रों द्वारा एक ही टिंकरिंग गतिविधि में भागीदारी के लिए दर्ज की गई है।
12 अगस्त 2025 को आयोजित इस अभियान में देशभर के 9,467 अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) स्कूलों के 4,73,350 छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी विद्यार्थियों ने एक साझा ऑनलाइन सत्र में स्वच्छ भारत के लिए समाधान के रूप में अपना डीआईवाई वैक्यूम क्लीनर तैयार किया। इस रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा और पुष्टि 15 सितंबर 2025 को हुई।
इस अवसर पर एआईएम के मिशन निदेशक दीपक बागला ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न के अनुरूप है, जहां नवाचार और युवा शक्ति विकास की नींव है। उन्होंने कहा, “मेगा टिंकरिंग डे सिर्फ़ एक रिकॉर्ड नहीं बल्कि एक आंदोलन है। यह हमारे युवा नवप्रवर्तकों की सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक है, जिन्होंने गांवों से लेकर शहरों तक सीखने, सृजन और सहयोग का परिचय दिया। विश्व का कोई भी देश अपने स्कूल ईकोसिस्टम में इस पैमाने पर नवाचार को गति नहीं दे पाया है।”

मेगा टिंकरिंग दिवस की पहुंच भारत के हर कोने तक रही। इसमें लेह, लद्दाख, कारगिल, कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र, विरुधुनगर जैसे आकांक्षी ज़िले, मणिपुर, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वोत्तर राज्य, दक्षिण में कन्याकुमारी और पश्चिम में भुज जैसे दूरस्थ क्षेत्र भी शामिल रहे। इस सहभागिता ने साबित किया कि एआईएम भौगोलिक और अवसंरचनात्मक चुनौतियों को पार कर छात्रों को नवाचार की साझा यात्रा में जोड़ने में सक्षम है।
एआईएम की स्थापना के बाद से अब तक देशभर में 10,000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित की जा चुकी हैं। इन प्रयोगशालाओं में छात्र 3डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी उन्नत तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही, यह उन्हें समस्या-समाधान, डिज़ाइन थिंकिंग और उद्यमशीलता की भावना से भी सशक्त बना रही हैं।
मेगा टिंकरिंग दिवस 2025 की यह उपलब्धि न केवल भारत के युवाओं की रचनात्मकता और क्षमता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जब बच्चों को सही दिशा, संसाधन और प्रेरणा दी जाती है तो वे भविष्य की दुनिया को नए सिरे से गढ़ने की शक्ति रखते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।