बीटा-1 RWA कार्यकारणी शपथ ग्रहण: सेक्टर को सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (14/09/2025): सेक्टर बीटा-1 स्थित रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के कार्यकारणी का चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। निवासियों ने भारी उत्साह और जोश के साथ मतदान में भाग लिया। लंबे समय से निष्क्रिय रही आरडब्ल्यूए के पुनर्गठन को लेकर लोगों में गहरी उम्मीद और उत्साह देखने को मिला। आज आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सामुदायिक केंद्र (बारात घर) में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने शपथ लेकर कार्यभार संभाला।

संगीता शर्मा ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत में संगीता शर्मा ने कहा, यह जीत मेरी नहीं, बल्कि पूरे सेक्टर की जीत है। पिछले 15 साल से आरडब्ल्यूए सक्रिय नहीं रही, जिसके कारण लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। अब समय आ गया है कि हम मिलकर इस सेक्टर को ग्रेटर नोएडा का सबसे बेहतर और सुरक्षित सेक्टर बनाएं। मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि हर निवासी साफ-सुथरे और स्वस्थ वातावरण में रहे। सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर व्यापक काम किया जाएगा। प्रशासन से भी पूरा सहयोग मिलेगा, ताकि कोई भी समस्या अधूरी न रह जाए।

उन्होंने आगे कहा कि निवासियों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था, मैं सभी सेक्टर वासियों का धन्यवाद करती हूँ। आपने मुझे अपना विश्वास और समर्थन दिया। अब हमें मिलकर सेक्टर की हर गली, हर पार्क और हर सुविधा को बेहतर बनाना है। आपके समर्थन से ही हम सब मिलकर बीटा-1 को मॉडल सेक्टर बनाएंगे।
महासचिव पद पर हरेंद्र सिंह भाटी निर्विरोध
महासचिव पद पर हरेंद्र सिंह भाटी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में कहा, पिछले डेढ़ दशक से आरडब्ल्यूए निष्क्रिय थी। इस दौरान लोगों की समस्याएँ लगातार बढ़ती चली गईं। हमने वर्षों तक कोर्ट-कचहरी और प्रशासन के दरवाजे खटखटाए, ताकि चुनाव हो सके। आज यह संभव हुआ और यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हमारा संकल्प सिर्फ बीटा-1 तक सीमित नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि हर सेक्टर में लोकतांत्रिक तरीके से आरडब्ल्यूए बने और सक्रिय हो।
समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा, बीटा-1 की सबसे बड़ी समस्या सीवर लाइन और सफाई की है। गंदगी और ओवरफ्लो की शिकायतें आए दिन मिलती हैं। इसके अलावा, पार्कों का रखरखाव भी बहुत खराब है। पेड़ों की छंटाई नहीं होती, स्ट्रीट लाइटें अक्सर बंद रहती हैं। हमने कार्यभार संभालते ही पहले 10–12 दिनों में 25-30% पेड़ों की छंटाई कराई। अब हमारी प्राथमिकता होगी कि हर गली में जाकर समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें। मैं दिन हो या रात, हमेशा निवासियों की सेवा में रहूँगा।
अन्य पदों पर निर्विरोध चयन
कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विपिन भाटी
उपाध्यक्ष पद पर राजवीर सिंह निर्विरोध चुने गए।
सचिव पद पर ओम प्रकाश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

चुनाव परिणामों की घोषणा और शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी और एडीएम बच्चू सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा अधिवक्ता विनोद कसाना, मंजीत सिंह, मनोज गर्ग समेत अनेक गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने निवासियों को भरोसा दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करेंगे। संगीता शर्मा और हरेंद्र सिंह भाटी दोनों ने ही कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि सेक्टर को समस्यामुक्त बनाना और उसे शहर का आदर्श सेक्टर बनाना है।
बीटा-1 RWA शपथ ग्रहण समारोह: संगीता शर्मा, अध्यक्ष | हरेंद्र भाटी, महासचिव | Photo Highlights
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।