थीटा-2 सेक्टरवासी बुनियादी सुविधाओं से परेशान, प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (13/09/2025): थीटा-2 (जैतपुर) सेक्टर के 6% आवंटियों ने शनिवार, 13 सितंबर 2025 को सामूहिक रूप से बैठक कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता भवर सिंह ने की जबकि संचालन का दायित्व डॉक्टर कर्ण सिंह ने निभाया। बैठक में वक्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही और अव्यवस्था पर नाराज़गी जताई। देवेंद्र अवाना ने कहा कि वर्ष 2009 में इस सेक्टर का आवंटन हुआ था, लेकिन आज तक प्राधिकरण यहां मूलभूत सुविधाएं जैसे—सीवर, पेयजल आपूर्ति और सड़कें—सही ढंग से उपलब्ध नहीं करा पाया है।

तिलकराम भाटी ने बताया कि थीटा सेक्टर में शहर का सबसे बड़ा पार्क है, लेकिन प्राधिकरण की अनदेखी के कारण पार्क बदहाल हालत में है। सरजीत सिंह ने पानी की सप्लाई न होने की समस्या उठाई और कहा कि वर्षों से लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। संदीप भाटी ने कहा कि पूरे सेक्टर की सीवर लाइनें जाम पड़ी हैं और जगह-जगह सीवर का पानी सड़कों पर ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं, मोहित ने वर्तमान में चल रहे मेंटिनेंस कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए।

दीपक कुमार भाटी (पूर्व महासचिव, फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ग्रेटर नोएडा) ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सेक्टर की समस्याओं को एकजुट होकर प्राधिकरण तक पहुंचाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो निवासी प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस बैठक में जय सिंह, केशराम, विपुल पंचाल, प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, बी.पी. सिंह, अनुज कपासिया, सत्यवीर सिंह, देवप्रकाश, गिरजेश शर्मा, उदयवीर सिंह, मनीष भाटी, बिजेंद्र रावल, विनीत मावी, देवेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।