दिल के मरीजों के लिए खुशखबरी: रविवार को भी GIMS में उपलब्ध होंगी हृदय जांच सेवाएं

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (13/09/2025): दिल के रोगियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब सरकारी संस्थान गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS), कासना और द हार्ट व्यू (The Heart Vue) की साझेदारी में रविवार को भी कार्डियक जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध होगी। इस पहल की घोषणा द हार्ट व्यू के निदेशक डॉ. भूपेंद्र भाटी (Director Dr. Bhupendra Bhatia) और GIMS के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता (Brigadier Dr. Rakesh Gupta) ने संयुक्त रूप से की।

नई व्यवस्था के तहत हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक GIMS के चौथे माले पर स्थित ओपीडी (OPD) नंबर 401 में परामर्श और जांच की सुविधाएं मिलेंगी। इस कदम का उद्देश्य है कि लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच भी समय निकालकर हृदय स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकें।

कार्डियक विशेषज्ञ डॉ. अनुराग गुप्ता (Dr. Anurag Gupta) ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में बताया कि अब तक रविवार को कार्डियक जांच की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब मरीज रविवार को भी ईसीजी, ईको, टीएमटी, डीएसई, टीईई, स्ट्रेस ईको और पीएफटी जैसी जांचें करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जिन्हें कार्यदिवसों में अस्पताल आने का समय नहीं मिल पाता।

द हार्ट व्यू की प्रमुख सेवाएं और शुल्क

कंसल्टेशन (परामर्श): ₹100

ईसीजी (ECG): ₹100

ईको (ECHO): ₹1250

टीएमटी (TMT): ₹1180

डीएसई (DSE): ₹2850

स्ट्रेस ईको (S.ECHO): ₹2600

पीएफटी (PFT): ₹500

स्वस्थ हृदय के लिए सुझाव

विशेषज्ञों का मानना है कि जांच के साथ-साथ जीवनशैली में सुधार भी उतना ही जरूरी है।

नियमित व्यायाम: प्रतिदिन 20–30 मिनट टहलना या एक्सरसाइज करना।

संतुलित आहार: फल, सब्जियां और पौष्टिक आहार का सेवन करना।

तनाव प्रबंधन: योग और ध्यान से मानसिक शांति पाना।

नियमित जांच: समय-समय पर हृदय की जांच कराना।

GIMS की विशेष पहचान

GIMS (Government Institute of Medical Sciences) क्षेत्र का प्रमुख सरकारी चिकित्सा संस्थान है, जो मरीजों को आधुनिक सुविधाओं के साथ किफायती इलाज प्रदान करता है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, स्त्री रोग, बाल रोग सहित विभिन्न विभागों में सेवाएं देती है। अब कार्डियक सेवाओं के रविवार तक विस्तार से संस्थान और अधिक मरीजों तक पहुंच सकेगा।

यह कदम उन सभी लोगों के लिए एक नई उम्मीद और स्वस्थ भविष्य की दिशा में बड़ा अवसर है, जो हृदय स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं लेकिन समय की कमी के कारण जांच नहीं करा पाते।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।