EV India Expo 2025: ऊर्जा ग्लोबल के इलेक्ट्रिक मॉडल बने ग्राहकों की पहली पसंद

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (12/09/2025): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक चल रहे देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी “EV इंडिया एक्सपो 2025” में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर (Electric Mobility Sector) की दिग्गज कंपनियां अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और तकनीक के साथ हिस्सा ले रही हैं। यह एक्सपो अपने 5वें संस्करण में प्रवेश कर चुका है और अब यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग के लिए एक अहम मंच बन गया है। इस वर्ष 120 से अधिक प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं और आयोजकों को उम्मीद है कि 15,000 से ज्यादा आगंतुक इस मेले का हिस्सा बनेंगे।

इसी कड़ी में ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड (Urja Global Limited), जो देश में लंबे समय से नवीकरणीय ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में सक्रिय एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है, ने अपने कई नए EV मॉडल और अन्य प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए।

ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड का प्रदर्शन

URJA Global Limited के चेयरमैन डॉ. जी. एन. गुप्ता ने Ten News से खास बातचीत में कहा कि ऊर्जा बनाओ, ऊर्जा बचाओ और पैसे कमाओ! यही हमारा मिशन है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज URJA का परिवार पहले से ही 10 लाख से अधिक लोगों से जुड़ा हुआ है। इस मिशन का उद्देश्य युवाओं को जोड़ना, उन्हें शिक्षा और प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपनी आजीविका कमा सकें और आय को दोगुना कर सकें।उन्होंने आगे जानकारी दी कि हाल ही में 9 सितंबर को ‘URJA रथ’ की शुरुआत की गई है। यह रथ अगले 100 दिनों तक की यात्रा में 28 राज्यों को कवर करेगा और लगभग 21,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसे भारत महा EV रैली का नाम दिया गया है।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस रैली और मिशन का मकसद युवाओं को सोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, चार्जिंग स्टेशन और बैटरियों जैसे क्षेत्रों से जोड़ना है, ताकि इन्हें आय और रोजगार का साधन बनाया जा सके। उन्होंने कहा, सूरज ऊर्जा का स्रोत है और URJA भी ऊर्जा का स्रोत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मिशन से जुड़ने के लिए urjaglobal.in पर विज़िट करें या नज़दीकी URJA केंद्र पर जाएँ। URJA केंद्रों के माध्यम से कंपनी लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है।

टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर योगेन्द्र प्रोहित ने बताया कि ऊर्जा ने इस बार कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिन्हें ग्राहकों की मांग और बाजार की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

कंपनी के पास सोलर पैनल, बैटरियां, EV चार्जर और चार्जिंग स्टेशन की पूरी रेंज मौजूद है।

इसके अलावा कंपनी जल्द ही अपना नया थ्री-व्हीलर मॉडल भी बाजार में लॉन्च करने जा रही है।

प्रदर्शनी में पेश किया गया कंपनी का “चेतना मॉडल” स्कूटर ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह एक्टिवा जैसा डिजाइन, 12-इंच टायर, डबल डिस्क ब्रेक और स्पेशल कलर डिस्क के साथ उपलब्ध है।

कंपनी के अनुसार, ऊर्जा के इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये से शुरू होती है। बैटरी बैकअप मॉडल के अनुसार बदलता है और यह लगभग 50 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।

योगेन्द्र प्रोहित ने बताया कि ऊर्जा सिर्फ बैटरियों तक सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी ने EV चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी विकसित की है। इसका उद्देश्य उन ग्राहकों की मदद करना है जो यात्रा के दौरान वाहन चार्ज करना चाहते हैं। इससे ड्राइवर्स को बीच रास्ते में रुकावट या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता।

एक्सपो के दूसरे दिन ऊर्जा ग्लोबल के स्टॉल पर भारी भीड़ देखने को मिली। कंपनी को अब तक काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। प्रोहित का कहना है कि ऊर्जा के सभी मॉडल लोकप्रिय हो रहे हैं और ग्राहकों की ओर से अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है।

प्रदूषण और EV का भविष्य

योगेंद्र प्रोहित ने EV को प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बचने का सबसे अच्छा विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि अगर भारत में बड़े पैमाने पर EV का उत्पादन और उपयोग बढ़े, तो पेट्रोल-डीजल की खपत को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इंडिया एक्सपो मार्ट में मौजूद ऊर्जा ग्लोबल के प्रतिनिधियों का मानना है कि इस तरह के आयोजन से यह साफ झलकता है कि EV इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा कारोबार बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में जारी EV इंडिया एक्सपो 2025 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर के लिए न सिर्फ नए अवसर लेकर आया है, बल्कि इससे यह भी साबित हुआ है कि भारत तेजी से EV क्रांति की ओर बढ़ रहा है। ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड जैसे ब्रांड्स इस परिवर्तन को गति देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।