जेपी बिल्डर की मनमानी के खिलाफ सोसाइटी निवासियों का फूटा गुस्सा, किया दफ़्तर बंद

टेन न्यूज नेटवर्क‌

GREATER NOIDA News (09/09/2025): जेपी ग्रीन सोसाइटी (Jaypee Green Society) के सभी ग्रुप हाउसिंग क्लस्टरों के सैकड़ों निवासी आज भारी आक्रोश में सड़कों पर उतरे और बिल्डर की मनमानी व अवैध धन कटौती के खिलाफ ज़बरदस्त धरना–प्रदर्शन किया। निवासियों ने बिल्डर कंपनी (Builder Company) के सोसाइटी स्थित मेंटेनेंस दफ़्तर के कर्मचारियों को बाहर कर दफ़्तर बंद कर दिया और नारेबाजी की।

विवाद की जड़ यह है कि जेपी बिल्डर ने प्राधिकरण के स्टे आदेश के बावजूद निवासियों की सहमति लिए बिना ही प्रीपेड मीटर खातों से अवैध रूप से धनराशि की कटौती कर ली। इस गैरकानूनी कार्रवाई से निवासियों में गहरा रोष फैल गया।

स्टार कोर्ट क्लस्टर एओए अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा के नेतृत्व में निवासी बिल्डर कार्यालय पहुंचे और तत्काल अवैध कटौती की गई राशि वापस करने की मांग की। लेकिन कंपनी के मैनेजर कर्नल शेखर ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। नतीजतन, निवासियों ने कार्यालय का घेराव कर उसे बंद करवा दिया।

धरना–प्रदर्शन की सूचना पर परी चौकी इंचार्ज अंकित मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी स्टे आदेश देखकर बिल्डर को फटकार लगाई और कहा कि स्टे आदेश का उल्लंघन गैरकानूनी है और कंपनी को निवासियों का पैसा तत्काल लौटाना होगा।

लंबे समय तक चले विरोध–प्रदर्शन के बाद सहमति बनी कि बिल्डर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवन मदान के साथ कल, 10 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक वार्ता आयोजित की जाएगी। इस बीच निवासियों की बिजली–पानी सेवा पूरी तरह बहाल रहेगी और किसी भी खाते से अवैध कटौती नहीं होगी।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ही सोसाइटी की कानूनी कस्टोडियन है। बिल्डर मात्र एक सेवा प्रदाता है, जिसे बिना एसोसिएशन की सहमति कोई शुल्क बढ़ाने या निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद बिल्डर ने तानाशाही करते हुए निवासियों की जेब पर डाका डाला और प्राधिकरण के आदेश का खुला उल्लंघन किया है। हम यह अन्याय हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

निवासी नेता उमेश भाटी (पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन) ने भी कहा कि बिल्डर की मनमानी और शोषण अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस विरोध में सैकड़ों महिला–पुरुष निवासियों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रमुख रूप से कौशल श्रीवास्तव, महाराज भट्ट, तरुण खुराना, सुरेंद्र खुल्लर, आलोक सिंह, नरवीर सिरोही, नरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, मूलचंद शर्मा, प्रवीण भाटी सहित अनेक निवासी उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।