चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को बिसरख पुलिस ने दबोचा
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (08/09/2025): थाना बिसरख पुलिस ने एक हत्या (Murder)का खुलासा करते हुए मृतक नसीम के चचेरे भाई इकरार सैफी उर्फ मोटा को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आरोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से मृतक के अहम दस्तावेज़- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटोग्राफ और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की है।
कैसे रची गई हत्या की साजिश
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मृतक नसीम और आरोपी इकरार दोनों चचेरे भाई थे और बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते थे। वे ऐमनाबाद गांव में किराये पर अलग-अलग कमरों में रहते थे।
आरोपी ने बताया कि नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था और उस पर गलत नजर रखता था। बार-बार समझाने के बावजूद नसीम बाज नहीं आया। इसी रंजिश में 2 सितम्बर की शाम इकरार ने नसीम को बहाने से क्रिकेट मैदान बुलाया।
जब दोनों जलपुरा गांव के पास बिजलीघर तक पहुँचे, तो वहां विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान इकरार ने नसीम को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने नसीम का पर्स और दस्तावेज़ जेब से निकाल लिए और शव को पास की नाली में फेंक दिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और 7 सितम्बर को पैरामाउंट चौराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया। बरामद सामान में मृतक नसीम के पहचान पत्र – आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, फोटोग्राफ और मोटरसाइकिल की चाबी शामिल हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।