श्री रामलीला कमेटी द्वारा विजय महोत्सव 2025 की रामलीला के लिए भूमि पूजन
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (07/09/2025): ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल पार्क, साइट-4 स्थित रामलीला मैदान में आज श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित विजय महोत्सव 2025 की औपचारिक शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई। रविवार सुबह आयोजित इस पावन अवसर पर धार्मिक हवन, विधिपूर्वक भूमि पूजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

यह आयोजन आगामी 23 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शुरुआत मानी जा रही है, जिसमें भव्य मंचन के साथ-साथ कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और विशेष कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम में राजनीतिक और सामाजिक गणमान्यजन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी समेत कई स्थानीय नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी भारी उत्साह देखा गया।

श्री रामलीला कमेटी के महासचिव विजेंद्र आर्य ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत में कहा, आज हमने भगवान श्रीराम के चरणों में यह आयोजन समर्पित करते हुए भूमि पूजन किया है। यह सिर्फ रामलीला की शुरुआत नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की एकता और सांस्कृतिक चेतना की शुरुआत है। यह हमारी 20वीं रामलीला है, और पिछले एक महीने से हम लगातार इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार के आयोजन में लगभग 60 से 65 स्कूल भाग लेंगे, जहां छात्र-छात्राएं भक्ति और देशभक्ति से ओतप्रोत संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि बच्चों के लिए मंच है, समाज के लिए संदेश है, और संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास है।
रामलीला आयोजन की भव्यता का उल्लेख करते हुए महासचिव आर्य ने बताया कि इस वर्ष ध्वनि और प्रकाश (Light & Sound) के विशेष प्रभावों के साथ रामलीला का मंचन पाँच अलग-अलग मंचों पर किया जाएगा, जिनमें से मुख्य मंच तीन मंजिला होगा।
हमारे रामलीला का सबसे अनोखा दृश्य सीता स्वयंवर का होता है, जहां दो धनुष एक साथ टूटते हैं। ये दोनों धनुष 55 फीट लंबे होते हैं और 50 फीट की ऊंचाई से तोड़े जाते हैं। यह दृश्य आज तक किसी और रामलीला में नहीं दिखा होगा। यही वजह है कि इस रामलीला को एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी प्राप्त है।

“नाम और चेहरा नहीं, केवल राम का नाम” – समिति की अनूठी कार्यशैली
महासचिव ने रामलीला समिति की कार्यसंस्कृति की विशेषता पर भी प्रकाश डाला, हमारी समिति की सबसे बड़ी खूबी है कि आप किसी बैनर, पोस्टर या पंपलेट पर किसी सदस्य का नाम या फोटो नहीं पाएंगे। यहाँ हर सदस्य बराबर है – चाहे वो अध्यक्ष हो, महासचिव हो या कोषाध्यक्ष। यही कारण है कि पिछले 20 वर्षों से यह रामलीला बिना किसी विवाद के प्रेमपूर्वक संचालित हो रही है।
2 अक्टूबर को रावण दहन, 3 अक्टूबर को भारत मिलाप के साथ समापन
रामलीला के मुख्य आकर्षणों में 2 अक्टूबर को रावण दहन और 3 अक्टूबर को भव्य समापन समारोह “भारत मिलाप” शामिल हैं। इस दौरान रंगीन आतिशबाज़ी, नाटकीय प्रस्तुतियाँ और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
स्टॉल्स और झूले भी रहेंगे आकर्षण का हिस्सा
आयोजन में दर्शकों और बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने की विभिन्न स्टॉल्स और हस्तशिल्प बाजार भी लगाए जाएंगे। इस बार नोएडा से आई “Golden” नामक स्टॉल खास आकर्षण का केंद्र होगी, जिसमें विशेष व्यंजन प्रस्तुत किए जाएंगे।
अंत में महासचिव विजेंद्र आर्य ने कहा, मैं टेन न्यूज़ नेटवर्क का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जो हमारी पूरी रामलीला को वर्ष दर वर्ष लाइव दिखाता है और हमारी संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाता है। मैं विशेष रूप से गजानन माली को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने हर साल इस आयोजन को समर्थन दिया है।
इस आयोजन की कमान समिति के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह और सह-अध्यक्ष हीरो होंडा चेयरमैन मनोज गर्ग के हाथों में है, जो पिछले दो दशकों से इस सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।