यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, प्रभावित लोगों को किया रेस्क्यू
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (06/09/2025): यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम (DM Medha Roopam) के नेतृत्व में राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, पूर्ति विभाग, रेस्क्यू टीमों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित शरणालयों में पहुंचाया जा रहा है, जहाँ उनके भोजन, चिकित्सा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
अब तक जनपद के कुल 18 ग्राम (तहसील सदर के 12 और दादरी के 6) बाढ़ (Flood) से प्रभावित हैं, जिनकी लगभग 3700 की जनसंख्या प्रभावित है। इनमें से 3396 लोगों को विभिन्न शरणालयों में ठहराया गया है, जहाँ सामुदायिक रसोई के माध्यम से तीनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
आमजन की सुविधा के लिए बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है, जिसके दूरभाष नंबर 0120-2978231, 2978232 और 2978233 जारी किए गए हैं। अब तक दादरी क्षेत्र में 182 और सदर क्षेत्र में 410 राहत किट वितरित की जा चुकी हैं। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की एक टीम तहसील जेवर मेहंदीपुर में, एसडीआरएफ की एक टीम तहसील सदर सेक्टर-135 में, पीएसी 44 बटालियन की एक टीम नॉलेज पार्क क्षेत्र में तथा अग्निशमन और एसडीआरएफ की टीम तहसील दादरी सेक्टर-128 में तैनात है। कुल पांच टीमें और 14 बोटें रेस्क्यू कार्य में लगी हैं, जिनके साथ आपदा मित्र और होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की छह मेडिकल रेस्पॉन्स टीमें +Medical Response Teams) शरणालयों में निवास कर रहे लोगों को एंटी स्नेक वेनम समेत सभी आवश्यक दवाएँ उपलब्ध करा रही हैं। पशुओं की सुरक्षा हेतु सेक्टर-135 ग्रीन बेल्ट पुश्ता रोड पर बनाए गए पशु शिविर में अब तक लगभग 1471 गौवंश को सुरक्षित रखा गया है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जनपदवासियों से अपील की है कि नदी और नालों के किनारे न जाएँ, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क करें। विस्थापित लोग शरणालयों में ही रहें और पशुपालक अपने मवेशियों को प्रशासन द्वारा बनाए गए शिविरों में भेजें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।