विकसित भारत 2047 का लक्ष्य शिक्षकों के विशेष योगदान के बिना अधूरा : प्रो. कुलदीप मलिक

मेघा राजपूत, संवादाता, टेन न्यूज नेटवर्क‌

GREATER NOIDA News (05/09/2025):‌ 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को हम अपने उन गुरुओं को नमन करते हैं, जिनके ज्ञान के मार्ग पर चलकर हमें जीने की दिशा मिलती है। हम सभी ने 2047 तक विकसित भारत (Developed India 2047) का लक्ष्य संजोकर रखा है और बिना शिक्षकों के यह लक्ष्य हासिल करना असंभव सा लगता है। इसी कड़ी में टेन न्यूज़ की टीम ने जाने-माने शिक्षाविद प्रोफेसर कुलदीप मलिक से खास बातचीत की। जोकि कंप्यूटर आईटी के प्रोफेसर होने के साथ-साथ पर्यावरण, योग, संस्कृति, समाज सेवा और सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते हैं।

शिक्षक दिवस पर संदेश

प्रोफेसर कुलदीप मलिक ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2047 तक हमारा विकसित भारत का लक्ष्य है और विकसित भारत की नीति केवल और केवल शिक्षक ही डाल सकते हैं। हमें इस भारत को विकसित बनाना है तो उसका रास्ता शिक्षा के गलियारों से होकर गुजरता है। सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि सभी लोग इस पर ध्यान दें ताकि हमारा देश विकसित हो सके।

नई शिक्षा नीति और उसकी उपयोगिता

स्कूली शिक्षा में उपयोग होने वाली नई शिक्षा नीति भारत को विकसित करने में कितनी कारगर साबित होगी, इस पर बातचीत करते हुए प्रोफेसर कुलदीप मलिक ने कहा कि मैं भी पर्यावरण, योग, संस्कृति, समाज सेवा और सामाजिक कार्यक्रमों के चलते देश के कोने-कोने में घूमता हूं। हम नई शिक्षा नीति की बात करते हैं तो लोग इसके बारे में बात तो करते हैं, लेकिन इसका अध्ययन नहीं करते।

शिक्षा बजट और सरकार से अपील

आगे प्रोफेसर कुलदीप मलिक ने कहा कि मैं सरकार से निवेदन करना चाहूंगा कि आप शिक्षकों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त करें, सरकार देश में शिक्षा का बजट बढ़ाए। क्योंकि जब हम विकसित भारत की बात करते हैं, तो देखते हैं कि अमेरिका, कनाडा आदि देशों में शिक्षा का बजट उनकी जीडीपी के 6% से ज्यादा है।

वर्तमान सरकार पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने 2024 में सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि हम शिक्षा का बजट 10% तक बढ़ाएंगे। लेकिन वास्तव में शिक्षा का बजट कम होता जा रहा है। शिक्षक और शिक्षक प्रबंधक सरकार का काम शिक्षा देकर रहे हैं, और जब यह लोग सरकार का काम कर रहे हैं तो सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए। लेकिन सरकार इन्हें भी लूटने का काम कर रही है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि सरकार शिक्षा का बजट बढ़ाए और प्रबंधकों की मदद करे। जो शिक्षक प्राइवेट काम कर रहे हैं उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे, और शिक्षा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बने। बिना शिक्षकों के विकसित भारत का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।

उच्च शिक्षा और तकनीकी पर विचार

उच्च शिक्षा पर बातचीत करते हुए प्रोफेसर कुलदीप मलिक ने कहा कि अगर हम उच्च शिक्षा की बात करते हैं तो खासतौर से मैं तकनीक की शिक्षा से जुड़ा हुआ हूं। आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा जगत में काम करने वाले सभी बुद्धिजीवियों से कहना चाहूंगा कि आज हमें यह विचार करना होगा कि तकनीकी के क्षेत्र में हम कहां खड़े हैं।

34 करोड़ की आबादी वाला देश अमेरिका, और हमारा देश 140 करोड़ की आबादी वाला देश आंख दिखाता है तो उसका सबसे बड़ा कारण है कि हमारे यहां शिक्षा और तकनीकी में हम कहीं न कहीं पीछे हैं। आज अमेरिका भारत पर टैरिफ लगाकर अपना दबदबा जमाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हम यह बात भूल गए हैं कि अमेरिका में जो तकनीकी बनाने वाले बच्चे हैं, वह मुख्यतः भारत के ही हैं।

आगे कुलदीप मलिक ने कहा कि मैं तकनीकी शिक्षक हूं और आज देखिए कंप्यूटर के अंदर एक भी ऑपरेटिंग सिस्टम भारत का नहीं है। साथ ही आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो एक भी भारत का नहीं है, सारे के सारे अमेरिका वालों के हैं। इन्हें अमेरिका में बनाने वाले हमारे बच्चे हैं। तो हमें यह बात समझनी पड़ेगी कि अपने ही देश में तकनीकी बने, हमारे देश की तकनीकी विदेश में जाए और विदेशों से पैसा भारत में आए, न कि भारत का पैसा विदेशों में जाए।

बरकत बाबा और समाज सेवा

प्रोफेसर कुलदीप मलिक ने हजारों पेड़ पर्यावरण के क्षेत्र में स्वस्थ बनाने के लिए लगाए हैं और उन्हें बरकत बाबा के नाम से भी जाना जाता है। एक शिक्षक ज्ञान के साथ-साथ समाज सेवा, पर्यावरण की सेवा और योग को बढ़ावा देकर बच्चों के प्रति एक आदर्श निर्माण करते हैं।

आदर्श शिक्षक ही बनाएंगे विकसित भारत

भारत को अच्छे शिक्षकों की जरूरत है और कुलदीप मलिक जैसे शिक्षक ही समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। यदि सभी शिक्षक प्रोफेसर कुलदीप मलिक जैसे आदर्श बन जाएं तो हमारा देश 2047 से पहले ही विकसित भारत बन सकता है।

आप इस खबर पर अपनी क्या राय रखते हैं हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।