शिक्षा केवल पेशा नहीं, राष्ट्र निर्माण का माध्यम: संदीप गोयल, महानिदेशक | Kailash Institute | Teachers Day

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (05/09/2025): कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ (Kailash Institute of Nursing and Paramedical Sciences) में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) पर “अगली पीढ़ी के शिक्षार्थियों को प्रेरित करना” विषय के साथ एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्साह, गरिमा और प्रेरणा का अद्भुत संगम बन गया, जिसमें संस्थान की चेयरपर्सन संतोष गोयल, शिक्षा निदेशक बिंदिया गोयल, महानिदेशक संदीप गोयल, प्रबंधन समिति के सदस्य, फैकल्टी, और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के प्रतिमा को माल्यार्पण, द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा गया है , सच्चा शिक्षक वही है जो अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित करे, न कि केवल पुस्तकीय ज्ञान से।

छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता-पाठ और नाट्यांश शामिल थे। इस भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शिक्षा केवल पेशा नहीं, राष्ट्र निर्माण का माध्यम – संदीप गोयल

महानिदेशक संदीप गोयल ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा, शिक्षण ऐसा क्षेत्र है जिससे सभी अन्य पेशे उत्पन्न होते हैं। यह केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को दिशा देने का माध्यम है। शिक्षक न केवल ज्ञान देने वाले होते हैं, बल्कि आचरण, संस्कार और व्यवहार से भी छात्रों के लिए आदर्श बनते हैं।

उन्होंने शिक्षकों को आह्वान करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों की केवल त्रुटियों पर ध्यान न दें, बल्कि यह समझने का प्रयास करें कि उन त्रुटियों के पीछे कारण क्या हैं। हमें बच्चों की गलतियों को अनुशासनात्मक दृष्टि से नहीं, बल्कि करुणा और समझदारी से देखना चाहिए। अगर हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी अच्छे नागरिक बनें, तो हमें भी उन्हें वैसा वातावरण देना होगा जहाँ वे बिना भय के, पूरे आत्मविश्वास के साथ सीख सकें, उन्होंने कहा। उन्होंने शिक्षा में बढ़ते व्यवसायीकरण पर चिंता जताते हुए कहा, शिक्षण को केवल वेतन या रोजगार तक सीमित नहीं किया जा सकता। यह एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरे मन, आत्मा और निष्ठा से निभाना चाहिए।

प्रेरक रहा गजानन माली का संबोधन

कार्यक्रम में टेन न्यूज नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली ने भी शिक्षकों और छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत गुरु वंदना से करते हुए “गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः…” श्लोक का पाठ किया और शिक्षा के आध्यात्मिक पक्ष को रेखांकित किया।शुभम् करोती कल्याणम श्लोक का अनोखा संस्करण प्रस्तुत किया । केवल आरोग्यम
धन संपदा से बात नहीं बनेगी बल्कि स्वास्थ्य, ज्ञानार्जन , कौशल विकास और जोश के साथ कर्म ही व्यक्ति का संपूर्ण विकास एवं धन संपदा निर्भर होती है।

गजानन माली ने कहा, शिक्षक केवल पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं पढ़ाते, वे एक सभ्य, संस्कारी और स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यदि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, तो शिक्षकों की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों के मन में आत्मविश्वास एवं जोश भरें और उन्हें केवल अच्छे छात्र नहीं, बल्कि आदर्श नागरिक बनाने का बीड़ा उठाएं।
यदि आप दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, तो दुनिया भी आपको सर्वश्रेष्ठ ही लौटाएगी, गजानन माली ने अपने प्रेरणादायक संबोधन का समापन करते हुए कहा।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के लिए विशेष मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। इससे समूचा वातावरण और भी जीवंत और आनंदमय हो गया।

अंत में संस्थान की चेयरपर्सन संतोष गोयल और शिक्षा निदेशक बिंदिया गोयल ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, शिक्षक ही समाज के असली पथप्रदर्शक होते हैं। उनके ज्ञान, आचरण और समर्पण से ही देश की भावी पीढ़ी को दिशा मिलती है। इस संस्था की सफलता का श्रेय हमारे शिक्षकों की निष्ठा और मेहनत को जाता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके साथ ही एक प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक दिन की स्मृतियाँ सभी के मन में अंकित हो गईं।

Teachers’ Day Celebration 2025 | Photo Highlights | Kailash Institute of Nursing and ParaMedical Sciences


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।