New Delhi News (05/09/2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की भूमिका को समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव बताया। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि मन को पोषित करने के प्रति शिक्षकों का समर्पण एक मजबूत और उज्जवल भविष्य की नींव है। उन्होंने कहा कि उनकी करुणा और प्रतिबद्धता सराहनीय है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले ही नहीं बल्कि बच्चों के जीवन और उनके दृष्टिकोण को आकार देने वाले मार्गदर्शक भी होते हैं। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की शक्ति बताते हुए कहा कि उनका सम्मान केवल एक रस्म नहीं, बल्कि उनके आजीवन समर्पण और समाज पर पड़े गहरे प्रभाव का सम्मान है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “मैं उन सभी गुरुओं को नमन करता हूं, जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने में मदद कर रहे हैं।” उन्होंने ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई शिक्षक दिवस की खूबसूरत रेत कला की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह शिक्षकों को समर्पित एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।
प्रधान ने आगे कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण ही उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है और यह न केवल छात्रों के जीवन को रोशन करता है बल्कि राष्ट्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करता है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की सफलता के पीछे एक शिक्षक की निस्वार्थ सेवा और प्रेरणा होती है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी इस अवसर पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक प्रकाश की तरह हैं, जो युवा मन को आकार देते हैं, मूल्यों का संचार करते हैं और भविष्य के नेताओं का पोषण करते हैं। उन्होंने भी डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता और ज्ञान पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
शिक्षक दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति विज्ञान भवन में शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हैं। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन उत्कृष्ट शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है और अपने छात्रों के जीवन में गहरा प्रभाव डाला है। इस परंपरा के तहत इस वर्ष भी शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किए जा रहे हैं।
बता दें कि शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। वे न केवल भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे बल्कि एक महान दार्शनिक और शिक्षाविद भी थे। उनका मानना था कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को विकसित करना है। इसी विचार के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए यह दिन शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने और उन्हें नमन करने का अवसर बन गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।