थाना बिसरख पुलिस ने किया 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार

GREATER NOIDA News (05/09/2025): थाना बिसरख पुलिस (Bisrakh Police Station) ने गुरुवार को साइबर अपराध (Cyber crimes) और अंतरराष्ट्रीय ठगी (international fraud) नेटवर्क से जुड़े एक फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान उर्फ तोतला पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी खुर्जा नगर, जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है।

घटना का विवरण

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इमरान और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने भारत में बिना वीजा प्रवेश कर मोबाइल कंपनियों (जियो, बीएसएनएल, एयरटेल, वीआई) के सिम कार्ड फर्जी आईडी से एक्टिवेट किए। इन सिम कार्ड्स पर आने वाले एसएमएस और ओटीपी को ‘फिजीऐप’ जैसे चाइनीज़ एप्लिकेशन के माध्यम से कंबोडिया में बैठे चीनी नागरिकों तक पहुँचाया जाता था। इस नेटवर्क के जरिए भारत की नामी कंपनियों का डाटा हैक कर नागरिकों से साइबर ठगी की जाती थी।

इसके अलावा, भारतीय युवाओं को विदेश में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का लालच देकर भेजा जाता था, जहाँ उनसे ठगी कराई जाती थी। ठगी से इनकार करने पर उन्हें स्थानीय पुलिस से गिरफ्तार भी करा दिया जाता था।

इस प्रकरण में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 156/2024 धारा 420/467/468/471/120बी/370(3) भादवि व 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। इससे पहले इस केस में एक चीनी नागरिक, एक नेपाली नागरिक और एक भारतीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 4 सितंबर को थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान उर्फ तोतला को चार मूर्ति की ओर जाने वाली सर्विस लेन से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।