ITS इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में “एथिकल मैनिफेस्टेशन फॉर वैल्यू अलाइंड गोल्स” विषय पर कार्यशाला का आयोजन
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा “एथिकल मैनिफेस्टेशन फॉर वैल्यू अलाइंड गोल्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों – बी.के. रेनू दीदी, बी.के. संध्या दीदी, बी.के. नेहा दीदी एवं बी.के. हीना दीदी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन में गहन अर्थ एवं उद्देश्य की खोज, आत्म-सशक्तिकरण, सकारात्मक सोच, आत्मिक शांति तथा व्यक्तिगत विकास और रूपांतरण की दिशा में प्रेरित करना था।
कार्यशाला का शुभारंभ बी.के. रेनू दीदी के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को आंतरिक शक्ति एवं संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात बी.के. हीना दीदी और बी.के. संध्या दीदी ने राजयोग ध्यान की शिक्षा दी, जिससे विद्यार्थियों को आत्म-जागरूकता, स्पष्टता और उच्च लक्ष्यों की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिली। ओम शांति मंत्रोच्चारण एवं ध्यान के माध्यम से छात्रों ने अपने वास्तविक आध्यात्मिक स्वरूप का अनुभव किया।
बी.के. नेहा दीदी ने राजयोग साधना की तकनीकों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को आत्म-शांति एवं आंतरिक सामंजस्य स्थापित करने के उपाय बताए।
कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने बड़ी उत्साहपूर्ण भागीदारी की और ध्यान की शांति का अनुभव किया।
कार्यशाला अत्यंत सफल एवं ज्ञानवर्धक रही। इसमें विद्यार्थियों को न केवल आत्म-विकास एवं आध्यात्मिकता के महत्व से अवगत कराया गया, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रेरणा भी प्रदान की गई।
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा परिवार सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की कामना करता है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।