New Delhi News (04/09/2025): उपराष्ट्रपति चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है और इसी बीच बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को दिल्ली बुला लिया है। पार्टी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी सांसद 6 सितंबर तक दिल्ली पहुंचें ताकि चुनाव की रणनीति और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होना है, जिसे लेकर सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी इंडिया ब्लॉक दोनों अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जेपी नड्डा के आवास पर डिनर और कार्यशाला
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने सभी पार्टी सांसदों को 6 सितंबर की रात अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। इसके अगले दिन यानी 7 सितंबर को सांसदों के लिए सुबह 9 बजे से देर शाम तक पार्टी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला का मकसद चुनाव को लेकर सांसदों को पूरी तरह दिशा-निर्देश देना और मतदान प्रक्रिया को सुचारु बनाना है।
संसद परिसर में होगी विशेष बैठक
चुनाव से ठीक एक दिन पहले 8 सितंबर को संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष कार्यशाला होगी। उसी दिन शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर एनडीए के सभी सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी सांसदों के चुनाव को लेकर अंतिम रणनीति और संदेश देंगे।
मुकाबला राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी के बीच
इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन (C P Radhakrishnan) को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan Raddy) से होगा। सुदर्शन रेड्डी देश के प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में गिने जाते हैं और विपक्ष उन्हें सर्वसम्मति से मैदान में उतार चुका है। हालांकि, संख्या बल को देखते हुए यह मुकाबला प्रतीकात्मक माना जा रहा है।
बहुमत का गणित एनडीए के पक्ष में
संसद के दोनों सदनों को मिलाकर वर्तमान में कुल 787 सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 394 मतों की आवश्यकता होगी। मौजूदा समीकरणों में एनडीए के पास 422 सांसदों का समर्थन है, जिसमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं। लोकसभा में एनडीए के पास 293 और राज्यसभा में 129 सांसद हैं। यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
विपक्ष के लिए प्रतीकात्मक मुकाबला
इंडिया ब्लॉक ने अपनी एकजुटता दिखाने और राजनीतिक संदेश देने के लिए सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, विपक्षी दलों के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के कारण यह मुकाबला केवल औपचारिक या प्रतीकात्मक माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह चुनाव 2017 और 2022 के उपराष्ट्रपति चुनावों की तरह ही बीजेपी और एनडीए की ओर झुका हुआ है, जहां विपक्ष केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की भूमिका निभाता नजर आ रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।