शैक्षणिक संस्थान की वास्तविक मजबूती उसके एलुमनाई से पता चलती है: जिम्स डायरेक्टर डॉ. (ब्रि) राकेश कुमार गुप्ता

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (30/08/2025): ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-1 स्थित ईशान एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स (Ishan Educational Institutions) ने अपना 31वां स्थापना दिवस एवं एलुमनाई मीट (31st Foundation Day and Alumni Meet) बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश कुमार गुप्ता, निदेशक जिम्स ग्रेटर नोएडा रहे । समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डी.के. गर्ग ने की।

“दो पीढ़ियों की मेहनत का नतीजा है ईशान की सफलता” डॉ. राकेश कुमार गुप्ता

जिम्स अस्पताल डायरेक्टर डॉ. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता (GIMS Hospital Director Dr. Brigadier Rakesh Gupta) ने कहा कि मैं ईशान परिवार को 31वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। ईशान ने इन वर्षों में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के अंदर मानवीय मूल्य, रिसर्च की भावना और समाज के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने का कार्य किया है। यह उत्सव केवल एक संस्थान की वर्षगांठ नहीं है, बल्कि दो पीढ़ियों के कठिन परिश्रम और सपनों की सफलता का उत्सव है। उन्होंने आगे कहा कि ईशान जैसे संस्थान ही एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान करते हैं, जहाँ से निकलने वाले छात्र न सिर्फ डॉक्टर, अधिवक्ता और उद्यमी बनते हैं, बल्कि अच्छे इंसान भी बनकर समाज का मार्गदर्शन करते हैं।

एलुमनाई को बताया संस्थान की “रीढ़ की हड्डी”

कार्यक्रम के दौरान एलुमनाई मीट पर बात करते हुए डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बेहद महत्वपूर्ण एलुमनाई मीट होता है क्योंकि “किसी भी शैक्षणिक संस्थान की वास्तविक मजबूती उसके एलुमनाई से पता चलती है। पूर्व छात्र उस नींव की तरह होते हैं, जो संस्था की पहचान और उपलब्धियों का आधार बनते हैं। मुझे गर्व है कि ईशान के पूर्व छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि एलुमनाई वर्तमान छात्रों का मार्गदर्शन करें ताकि वह भी अपने करियर और जीवन में नई ऊँचाइयाँ हासिल कर सकें।

योग और आयुर्वेद को बताया विश्वगुरु बनने की कुंजी

डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में योग और आयुर्वेद के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत सदियों से इन क्षेत्रों में विश्वगुरु रहा है और कोरोना महामारी ने इसकी प्रासंगिकता को और भी सशक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के 2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि योग और आयुर्वेद इसमें अहम भूमिका निभाएँगे। उन्होंने ईशान कॉलेज से आग्रह किया कि वह जिम्स अस्पताल से जुड़कर आयुर्वेद और स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को इंटर्नशिप और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करें।

डी.के. गर्ग ने साझा किए 31 वर्षों की उपलब्धियाँ

संस्थान के चेयरमैन डी.के. गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि ईशान एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स की नींव वर्ष 1994 में रखी गई थी। तब से लेकर अब तक यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रही है। आज 31 वर्षों के इस सफर का जश्न मनाते हुए हमें गर्व है कि ईशान ने हजारों छात्रों के जीवन को संवारा है।‌ उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस और एलुमनाई मीट में न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, बल्कि कॉलेज के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया गया।

विद्यार्थियों को दिए विदेश टूर टिकट और पुरस्कार

समारोह में लकी ड्रा के माध्यम से 20 छात्रों को विदेश यात्रा (Traveling Abroad) का टिकट प्रदान किया गया। इसके साथ ही ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों को निःशुल्क मेडिकल किट (Free Medical Kit) वितरित की गई। संस्थान द्वारा 60 छात्रों को उनके वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शन, उपस्थिति, अनुशासन, परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भव्य समारोह बना यादगार पल

पूरे कार्यक्रम में छात्रों की प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया। गीत-संगीत, नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। मंच से लेकर परिसर तक हर जगह उत्सव का उल्लास झलक रहा था।

अंत में चेयरमैन डी.के. गर्ग और मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने मिलकर यह संदेश दिया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि संस्कार, ज्ञान और सामाजिक उत्तरदायित्व से परिपूर्ण नागरिक तैयार करना है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।