New Delhi News (28/08/2025): राजधानी दिल्ली में अपराध की दुनिया से जुड़ी एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जीटीबी एनक्लेव इलाके के एक कारोबारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। धमकी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने दी है, जो हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकाने के मामले में सुर्खियों में आया था। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 43 वर्षीय कारोबारी झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में होम अप्लायंस और अन्य उत्पादों का कारोबार करते हैं। उन्हें 23 अगस्त की दोपहर करीब 12:45 बजे पुर्तगाल कोड वाले इंटरनेशनल नंबरों से कई धमकी भरे वॉट्सऐप संदेश मिले। इसके बाद एक कॉल आया, जिसे व्यापारी ने अनदेखा कर दिया। हालांकि, यही सिलसिला अगले दिन फिर दोहराया गया। 25 अगस्त को उन्हें एक और इंटरनेशनल कॉल और फिर वॉयस मैसेज मिला, जिसमें खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य और अनमोल बिश्नोई का भाई बताते हुए हैरी बॉक्सर ने पांच करोड़ रुपये की मांग की।
वॉयस मैसेज में बॉक्सर ने साफ कहा, “तुझे हमें पांच करोड़ रुपये देने पड़ेंगे, वरना अंजाम बुरा होगा। इंटरनेट और यूट्यूब पर मेरा नाम देख ले, मेरा पुलिस रिकॉर्ड चेक कर ले।” उसने धमकी देते हुए आगे कहा कि वह जल्द ही कारोबारी का “इलाज” करेगा। इस धमकी ने कारोबारी के साथ-साथ पूरे कारोबारी समुदाय में दहशत फैला दी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हरि चंद उर्फ हैरी बॉक्सर राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। 2024 में वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था और वहीं से लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के लिए उगाही का धंधा संभाल रहा है। बॉक्सर, लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का करीबी माना जाता है और फिलहाल गैंग की आर्थिक ताकत बढ़ाने का काम कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार हैरी बॉक्सर ने हाल के महीनों में दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई कारोबारियों और व्यक्तियों को धमकी देकर रंगदारी मांगी है। साउथ और साउथ-ईस्ट दिल्ली से भी इसी तरह की शिकायतें दर्ज हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने साइबर सेल और स्पेशल सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अमेरिका से आए इन कॉल्स के पीछे नेटवर्क कैसे काम कर रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह पर शिकंजा कसा जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।