Breaking News: महिलाओं को ₹2100 प्रति महीने देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन को लेकर एलजी का सख्त एक्शन!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 दिसंबर 2024): दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) की इस महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल उठाते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डिविजनल कमिश्नर को जांच का जिम्मा सौंपते हुए डेटा गोपनीयता पर चिंता जताई है। कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित द्वारा शिकायत किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

LG ने जताई डेटा गोपनीयता की चिंता

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने आदेश में कहा है कि कुछ गैर-सरकारी लोग महिलाओं का व्यक्तिगत डेटा एकत्र कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह योजना लागू होने पर महिलाओं को ₹2100 मासिक भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और फर्जी शिविर आयोजित करने वालों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने दी चेतावनी

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर स्पष्ट किया कि ऐसा कोई दावा विभाग की ओर से नहीं किया गया है। विभाग ने महिलाओं से अपील की है कि किसी भी निजी संस्था के झांसे में न आएं। वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी “संजीवनी योजना” के अस्तित्व से इनकार किया है।

विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने महिला सम्मान योजना और “संजीवनी योजना” को फ्रॉड करार दिया और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यूथ कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल पर गुमराह करने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महिलाओं की उम्मीदें बरकरार

इस विवाद के बीच दिल्ली के विभिन्न इलाकों में महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। महिलाएं अपने वोटर आईडी कार्ड लेकर विधायक कार्यालयों और अन्य केंद्रों पर इस योजना का लाभ लेने के लिए पहुंच रही हैं।

जहां एक ओर सरकार इस योजना के समर्थन में डटी है, वहीं विपक्ष और एलजी की जांच के आदेश ने इस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच के परिणाम क्या आते हैं और इस योजना का भविष्य क्या होगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।