Nikki Murder Case: “मेरे कैमरे में है सबूत ,विपिन निर्दोष है”: मोहित भाटी का बड़ा दावा!
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (27/08/2025): ग्रेटर नोएडा में हुए चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जहां एक ओर निक्की के परिजन और बहन कंचन पति विपिन भाटी पर पेट्रोल डालकर जलाने का गंभीर आरोप लगा रही है, वहीं अब स्थानीय लोगों और पड़ोसियों की तरफ से विपिन के पक्ष में बयान सामने आ रहे हैं।
निक्की, एक महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर युवती थी, जो अपनी बहन कंचन के साथ मिलकर बुटिक और ब्यूटी पार्लर चलाती थी। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती थी और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी। परिजनों का आरोप है कि निक्की की इसी आज़ादी से उसका पति विपिन भाटी नाराज़ रहता था, और इसी वजह से उसने निक्की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के दिन निक्की ऊपर कपड़े प्रेस कर रही थी, तभी वह आग की लपटों में घिरी हुई नीचे दौड़ती नजर आई। उसी समय सीढ़ियों पर उसका पति विपिन खड़ा था। शुरू में दावा किया गया कि वही निक्की को जलाने के पीछे जिम्मेदार है।
पड़ोसियों का दावा: विपिन घटना के समय दुकान पर था!
इस मामले में अब विपिन भाटी के समर्थन में उसके पड़ोसी और दुकान मालिक मोहित भाटी सामने आए हैं। मोहित ने टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में दावा किया कि घटना के समय विपिन मौके पर मौजूद नहीं था, बल्कि वह अपनी दुकान के पास खड़ा अपनी गाड़ी धोने की तैयारी कर रहा था।
मोहित भाटी ने कहा, मैं उस दिन बिजनौर में था। जब मेरे परिवार वालों ने मुझे इस घटना के बारे में बताया, तो मैं रात 1:30 बजे ग्रेटर नोएडा लौटा। आते ही मैंने अपनी दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक किए, जो कि विपिन की दुकान और आसपास के क्षेत्र को कवर करते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना के समय विपिन अपनी दुकान के बाहर खड़ा था, और उसके साथ रोहित के दोनों बच्चे और उसका अपना बेटा भी था।
घटना के समय यानी 5:45 बजे के करीब जब शोर मचा, तब विपिन तुरंत घर की ओर दौड़ा और निक्की को जलते हुए देखकर उसने अपने ताऊ के बेटे को बुलाया। सिर्फ 30 सेकंड के भीतर वह अपनी गाड़ी लेकर निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले गया। लोग जो कह रहे हैं कि विपिन भाग गया, वह सरासर झूठ है।
वायरल वीडियो और फुटेज के बारे में
मोहित ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, वह उनकी दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज है, जिसमें विपिन घटना के समय नीचे मौजूद था। उन्होंने यह भी कहा कि फोर्टिस अस्पताल के CCTV कैमरों से भी इसकी पुष्टि की जा सकती है कि विपिन अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में मौजूद था। अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो मैं अपने दुकान के बाहर की CCTV रिकॉर्डिंग उपलब्ध करा सकता हूं।
घटना के चश्मदीद कौन?
मोहित भाटी ने यह भी बताया कि जब यह हादसा हुआ तब घर के अंदर केवल निक्की और उसकी बहन कंचन मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि सही जानकारी सिर्फ कंचन ही दे सकती है कि असल में क्या हुआ। अगर FIR में कंचन ने लिखा है कि वह निक्की को फोर्टिस अस्पताल लेकर गई, तो फिर CCTV फुटेज से इसकी भी पुष्टि होनी चाहिए।
मोहित ने दावा किया कि उस समय सतवीर और रोहित भी कथित रूप से मौजूद बताए जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि रोहित उस समय NHAI की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उसकी लोकेशन ट्रेसिंग कराकर इसकी सच्चाई उजागर की जाए। GPS और मोबाइल लोकेशन से यह साबित किया जा सकता है कि रोहित उस समय घटनास्थल से दूर था, तो फिर वह घटना में शामिल कैसे हो सकता है?

मोहित भाटी ने बच्चों द्वारा दी गई गवाही को भी संदिग्ध बताया और कहा कि, कोर्ट भी जानती है कि बच्चों से कैसे मनचाही बात कहलवाई जा सकती है। बच्चों को बहला-फुसलाकर बयान दिलवाए गए हैं।वायरल हो रही मारपीट की एक वीडियो के बारे में मोहित ने कहा कि वह पुरानी है और पूरी वीडियो एडिट की हुई है। उन्होंने कहा, निक्की का स्वभाव गुस्से वाला था। विपिन ने खुद को बचाने के लिए प्रतिक्रिया दी होगी। पूरी वीडियो अगर बिना एडिट के सार्वजनिक की जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसने किसे मारा। यहां तक कि विपिन की मां का भी एक वीडियो है जिसमें वह अपने बेटे को मारते दिख रही हैं। इससे यह भी साफ होता है कि परिवार निक्की के पक्ष में था।
CBI जांच की मांग
स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए इसे CBI को सौंपा जाए। उनका कहना है कि जब तक इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जैसे CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन, और अस्पताल की रिकॉर्डिंग की जाँच नहीं होती, तब तक किसी नतीजे पर पहुँचना गलत होगा। हम सब ग्रामीण एकजुट होकर विपिन के समर्थन में खड़े हैं क्योंकि हमने वीडियो में देखा है कि विपिन निर्दोष है। हमें अब सच्चाई साफ नजर आ रही है।

निक्की हत्याकांड अब दो अलग-अलग पक्षों में बंटता नजर आ रहा है – एक तरफ परिजनों के आरोप, दूसरी ओर CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के दावे। मामला जितना भावनात्मक है, उतना ही संवेदनशील भी। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष, वैज्ञानिक और डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच हो – ताकि सच सामने आए और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।