New Delhi News (27/08/2025): राजधानी दिल्ली में एक बार फिर छात्रों के लिए खास बस सेवा ‘यू-स्पेशल’ की शुरुआत होने जा रही है। यह सेवा सबसे पहले वर्ष 1971 में दिवाली के दिन मलकागंज डिपो से शुरू हुई थी और लंबे समय तक छात्रों की लाइफलाइन बनी रही। लेकिन 2020 में कोरोना महामारी और बसों की कमी के चलते इसे बंद करना पड़ा था। अब दिल्ली सरकार और डीटीसी ने इसे नए रूप और आधुनिक सुविधाओं के साथ फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।
नए चरण में ‘यू-स्पेशल’ सेवा को खासतौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, आईआईटी और जामिया समेत अन्य कॉलेजों और संस्थानों के छात्रों के लिए चलाया जाएगा। पहले चरण में 20 एसी इलेक्ट्रिक बसें, 30 डीजल चालित 12 मीटर लंबी बसें और 20 डीजल चालित 9 मीटर लंबी छोटी बसें शामिल होंगी। कुल 25 नए रूट बनाए गए हैं, ताकि नॉर्थ और साउथ कैंपस के साथ ऑफ-कैंपस कॉलेजों तक छात्र आसानी से पहुँच सकें।
इन बसों में छात्रों की सुविधा के लिए कई नई सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। खास बात यह है कि बसों में रेडियो सिस्टम होगा, जिसमें छात्र गानों की फरमाइश कर सकेंगे और साथ ही शैक्षणिक कार्यक्रम तथा जरूरी जानकारियाँ भी प्रसारित होंगी। मासिक पास की कीमत केवल 50 रुपये तय की गई है, जिससे यह सेवा सभी छात्रों के लिए सुलभ रहेगी। अनुमान है कि रोजाना करीब 1200 छात्र इस सेवा का उपयोग करेंगे और इसके चलते 400 से 500 निजी वाहनों का दबाव सड़कों से कम होगा।
बसों का संचालन सुबह और शाम 5 से 6 बजे के बीच क्लास टाइमिंग को ध्यान में रखकर किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि छात्रों की आवश्यकताओं के आधार पर समय और रूट में बदलाव भी समय-समय पर किए जाएंगे। डीटीसी प्रबंधन इन बसों को सीधे संचालित करेगा ताकि समय की पाबंदी और सेवा की गुणवत्ता बनी रहे।
गौरतलब है कि 90 के दशक में यह सेवा बेहद लोकप्रिय रही थी, जब करीब 400 बसें रोजाना 1.90 लाख छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती थीं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि छात्रों की मांग को देखते हुए ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा। अब इसके दोबारा शुरू होने से छात्रों को राहत मिलने के साथ ही दिल्ली की सड़कों पर भीड़ और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।