New Delhi News (27/08/2025): भारतीय IPO बाजार एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। टाटा कैपिटल (Tata Capital) और ओयो (Oyo) जैसी बड़ी कंपनियां पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में हैं, जबकि कई छोटी कंपनियां भी एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपने इश्यू पेश करने जा रही हैं। निवेशकों के लिए यह समय नए अवसर लेकर आ सकता है, हालांकि वैश्विक परिस्थितियाँ बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं।
टाटा कैपिटल का 17,000 करोड़ का आईपीओ
देश की दिग्गज एनबीएफसी टाटा कैपिटल अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के जरिए करीब 17,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। लंबे समय से इस इश्यू का इंतजार कर रहे निवेशकों को अब राहत मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर के सबसे बड़े आईपीओ में से एक साबित हो सकता है।
ओयो की 7-8 अरब डॉलर वैल्यूएशन की तैयारी
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की अग्रणी कंपनी ओयो भी नवंबर में सेबी के पास DRHP दाखिल कर सकती है। कंपनी 7-8 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहती है। सूत्रों के अनुसार, ओयो और बैंकिंग पार्टनर्स के बीच हाल के हफ्तों में बातचीत तेज हुई है। मार्केट में चर्चा है कि इसका वैल्यूएशन EBITDA का 25-30 गुना तक रह सकता है, जिससे यह आईपीओ निवेशकों के लिए खासा आकर्षक बन सकता है।
अमांता हेल्थकेयर, सग्स लॉयड और रचित प्रिंट्स भी मैदान में
अहमदाबाद की अमांता हेल्थकेयर 1 सितंबर से अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिसका साइज 126 करोड़ रुपये का है और प्राइस बैंड 120-126 रुपये रखा गया है। इसके अलावा 29 अगस्त को सग्स लॉयड का 85.6 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा। वहीं, मेरठ की रचित प्रिंट्स भी 1 सितंबर से 19.5 करोड़ रुपये का इश्यू लेकर आ रही है। ये सभी कंपनियां बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगी।
अमेरिकी टैरिफ से बाजार पर दबाव
हालांकि, इस आईपीओ लहर के बीच बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला 27 अगस्त से लागू हो चुका है। इसका असर घरेलू निवेशकों की धारणा पर दिख सकता है। फिर भी, विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा कैपिटल और ओयो जैसे बड़े आईपीओ तथा छोटे इश्यू मिलकर निवेशकों को आकर्षित करने में सफल हो सकते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।