सूरजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28 दिसंबर 2024 ): शनिवार सुबह थाना सूरजपुर पुलिस और शातिर बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और वहीं दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं दूसरे फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज शनिवार, 28 दिसंबर को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा ऐस प्लेटिनम तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी, तभी चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक ऑटो रजि0 नं0 यूपी 16 एच.टी 3746 सवार दो संदिग्ध व्यक्तियो को रुकने का इशारा किया। जिसपर ऑटो सवार व्यक्तियो ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने ऑटो का पीछा करते हुए की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान गौरव निवासी ग्राम साही, जनपद पीलीभीत वर्तमान निवासी ग्राम हैबतपुर, थाना बिसरख, गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है।
आगे डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा-कारतूस व 02 जिदा कारतूस एवं चोरी की भिन्न-भिन्न घटनाओं में प्रयुक्त ऑटो वाहन व थाना सूरजपुर एवं थाना बिसरख क्षेत्र में कारित की गई चोरी की तीन घटनाओं से संबंधित 41,000 रुपये नगद तथा ताला तोड़ने का एक सरिया बरामद हुआ है। घायल बदमाश का साथी सूरज मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टिप्पणियाँ बंद हैं।