गुरुग्राम में 4 फ्लाईओवर व 9 फुट ओवरब्रिज से हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक सफर होगा सुरक्षित व सुगम: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली/गुरुग्राम (26 अगस्त 2025): केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आज गुरुग्राम–कोटपुतली–जयपुर खंड (NH-48) पर 4 नए फ्लाईओवर और 9 फुट ओवरब्रिज सहित अन्य इंजीनियरिंग कार्यों का शिलान्यास किया। लगभग ₹282 करोड़ की लागत से बनने वाले इन प्रोजेक्ट्स में पंचगांव चौक, राठीवास, हीरो कंपनी के पास और साहलावास में फ्लाईओवर तथा शिखोपुर, मानेसर, बिनोला, राठीवास, मालपुरा, जयहसिंहपुरखेड़ा, सिधरावली, खरखरा और खिजुरी में फुट ओवरब्रिज शामिल हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी एवं योजना मंत्री तथा संस्कृति राज्य मंत्री इंदरजीत यादव, मेयर मानेसर राजरानी मल्होत्रा, मेयर गुरुग्राम तिलकराज मल्होत्रा, स्थानीय पार्षद और एनएचएआई अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विकसित भारत के विज़न को साकार करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई दी गई है। 2014 में जहां राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क 91,000 किमी था, वहीं 2024 तक यह बढ़कर 1.46 लाख किमी हो गया है। इसी अवधि में हाई-स्पीड कॉरिडोर 93 किमी से बढ़कर 2,474 किमी हो गए, जबकि चार लेन से अधिक वाले राजमार्ग 18,371 किमी से बढ़कर 48,422 किमी तक पहुंच गए।

उन्होंने कहा कि अब देश में सड़कों का निर्माण रिकॉर्ड गति से 34 किमी प्रतिदिन हो रहा है। मंत्रालय के खर्च में 6.4 गुना वृद्धि और बजट आवंटन में 570% की बढ़ोतरी ने इस प्रगति को संभव बनाया है। दिल्ली-एनसीआर में ₹80,545 करोड़ की लागत से 1,679 किमी लंबाई के प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं, ₹7,084 करोड़ के प्रोजेक्ट कार्यान्वयन में हैं और ₹23,850 करोड़ के नए प्रोजेक्ट योजना चरण में हैं। इनमें दिल्ली–अमृतसर–कटरा व दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे एक्सटेंशन, द्वारका एक्सप्रेसवे से नेल्सन मंडेला मार्ग तक 5 किमी रोड टनल, एम्स से महिपालपुर बाईपास होते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड तक 20 किमी एलिवेटेड कॉरिडोर और कालिंदी कुंज पर 0.5 किमी इंटरचेंज शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम का कायाकल्प पिछले एक दशक में हुआ है। द्वारका एक्सप्रेसवे, यूईआर-2, मेट्रो विस्तार, गुरुग्राम–सोहना एलिवेटेड कॉरिडोर और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स ने क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह के योगदान को भी विशेष रूप से सराहा, जिन्होंने गुरुग्राम को एक आधुनिक आर्थिक और तकनीकी केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।

फ्लाईओवर और फुट ओवरब्रिज प्रोजेक्ट्स से खासतौर पर गुरुग्राम, रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को राहत मिलेगी। ये प्रोजेक्ट ट्रैफिक जाम, जलभराव और दुर्घटनाओं की पुरानी समस्याओं को दूर करेंगे। फुट ओवरब्रिज पर रैंप, सीढ़ियां और रात में रोशनी की व्यवस्था होगी, जिससे पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

मल्होत्रा ने कहा कि सार्वजनिक अवसंरचना विकास आर्थिक प्रगति की रीढ़ है और इस पर खर्च हर एक रुपया देश की जीडीपी में 3.2 गुना गुणक प्रभाव डालता है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

समापन में उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं केवल सड़क निर्माण नहीं बल्कि भारत को आर्थिक महाशक्ति और विकसित राष्ट्र बनाने की नींव हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।