सौरभ भारद्वाज पर ED के एक्शन से AAP समर्थकों में रोष!, कार्यकर्ताओं ने क्या कहा?
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (26/08/2025): दिल्ली में आज सुबह बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। अस्पताल निर्माण तथा उपकरण खरीद घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री और वर्तमान में दिल्ली आम आदमी पार्टी इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के घर ईडी (ED) ने अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई केवल उनके आवास पर ही नहीं बल्कि आवास सहित कुल 13 ठिकानों पर की गई। जैसे ही यह खबर फैली, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते उनके घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी के बीच टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम मौके पर पहुंची और AAP समर्थकों से बातचीत की। इस दौरान रेखा त्यागी नाम की समर्थक ने कहा कि बीजेपी ईमानदार लोगों और आम आदमी पार्टी से डरती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, आतिशी और अन्य नेताओं के घरों पर भी पहले छापेमारी की गई थी लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री छिपाने की साजिश बताते हुए कहा कि ऐसे कदम सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं।

एक अन्य समर्थक ने कहा कि जब-जब आम आदमी पार्टी जनता के लिए अच्छे काम करती है और महत्वपूर्ण मुद्दे उठाती है, तब-तब भाजपा नए मामले बनाकर उनके नेताओं को डराने की कोशिश करती है और एजेंसियों से छापे मरवाती है। वहीं एक महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी गलत नीतियों को छिपाने और प्रधानमंत्री की डिग्री वाले मामले को दबाने के लिए सुबह 7 बजे से ईडी की कार्रवाई करवा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई नेताओं के घर छापेमारी हुई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला और इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा।
AAP के बाबरपुर जिला इकाई अध्यक्ष रितु कांगड़ा ने बातचीत में कहा कि भाजपा का मकसद आम आदमी पार्टी के नेताओं के मनोबल को तोड़ना है। उन्होंने याद दिलाया कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के घरों पर भी छापेमारी हुई थी, लेकिन केवल अफवाहें फैलीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन को निशाना बनाकर उनका स्वास्थ्य बिगाड़ा गया और उनके राजनीतिक करियर के 6 साल बर्बाद कर दिए गए, जबकि उन्होंने जनता के लिए मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाएं दी थीं।

एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा जब-जब चुनाव में हारने लगती है, तब इस तरह की करतूत करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी चोरी छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाती है। उन्होंने दावा किया कि ईडी चाहे कितने भी दिन तलाशी ले ले, भाजपा और एजेंसियों को कुछ हासिल नहीं होगा। उनके अनुसार, मोदी सरकार अपनी डिग्री छिपाने के लिए नए-नए राजनीतिक हथकंडे अपनाती रहती है।
समर्थकों का कहना था कि आम आदमी पार्टी जमीन से उठे नेताओं की पार्टी है और भ्रष्टाचार से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को परेशान करने का औजार बना चुकी है। समर्थकों ने साफ कहा कि AAP नेताओं पर लगे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और पार्टी ईमानदारी के रास्ते से पीछे नहीं हटेगी।

दिल्ली में सौरभ भारद्वाज के घर हुई ईडी की छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। AAP समर्थकों का मानना है कि यह कार्रवाई भाजपा की रणनीति है, ताकि जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। AAP समर्थकों के साथ मौके पर पर तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार, अंबेडकर नगर से विधायक डॉक्टर अजय दत्त , करोल बाग से विधायक विशेष रवि सहित आप के कई नेता मौजूद हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।