पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में फंसी लिफ्ट, आधे घंटे तक लटके रहे लोग
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (23/08/2025): सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी (Paramount Golf Forest Society) में शुक्रवार देर शाम एक लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ जाने से कई लोग उसमें फंस गए। यह घटना चौथी मंजिल पर लिफ्ट के अचानक रुक जाने के कारण हुई, जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट में मौजूद लोग भीतर ही बंद रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों और सोसाइटी निवासियों के अनुसार, जब लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई तो उसमें मौजूद लोग घबरा गए। लिफ्ट में फंसे लोगों को तुरंत राहत नहीं मिल सकी, क्योंकि मेंटेनेंस विभाग की ओर से कोई सहायता नहीं पहुंची। शिकायत के बावजूद मेंटेनेंस टीम काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई।
करीब 30 मिनट बाद, अन्य निवासियों ने मिलकर स्थिति को संभाला और लिफ्ट का दरवाज़ा खोलकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। सौभाग्यवश इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन मानसिक रूप से लोग काफी परेशान दिखे।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिफ्ट के अंदर फंसे लोगों की बेचैनी और भय स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बाहर मौजूद लोग किस तरह लिफ्ट खोलने की कोशिश कर रहे हैं।
सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और लिफ्ट के रखरखाव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब लिफ्ट में खराबी आई हो। इससे पहले भी कई बार लिफ्ट के बीच में रुकने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सोसाइटी प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
निवासियों का कहना है कि लिफ्ट की नियमित जांच और समय-समय पर सर्विसिंग (Servicing) अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्राधिकरण और बिल्डर से अपील की है कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके। निवासियों की मांग है कि लापरवाही बरतने वाले मेंटेनेंस स्टाफ पर कार्रवाई की जाए और लिफ्ट की सुरक्षा को लेकर कड़े दिशानिर्देश लागू किए जाएं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।