आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए मास्टर प्लान, सभी संस्थाएं आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (23/08/2025): गौतमबुद्ध नगर में आपदा प्रबंधन (Disaster Management) को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आपदा से निपटने की तैयारियों और सुरक्षा योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूल और कॉलेज अपनी-अपनी स्कूल आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें। इसमें विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षित निकासी मार्ग, प्राथमिक उपचार और नियमित मॉक ड्रिल शामिल होगी। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial Areas) में स्थित संवेदनशील कारखानों को फैक्ट्री आपदा प्रबंधन योजना बनाने के लिए कहा गया, ताकि किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में नुकसान को कम से कम किया जा सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को आपदा प्रबंधन योजना तैयार करनी होगी। इसमें आपात स्थिति (Emergencies) में तुरंत इलाज, जरूरी दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता, तथा आपदा पीड़ितों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अलावा मॉल और सिनेमा हॉल को भी आपदा प्रबंधन योजना लागू करने और हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट एक्ट (Lift Act) के अनुरूप कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने संभावित बाढ़ प्रबंधन (Flood Management) पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संबंधित विभागों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहले से पहचान करने, राहत शिविरों की व्यवस्था करने, तटबंधों और नालों की सफाई व मजबूती का काम समय रहते पूरा करने के लिए कहा गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहत और बचाव कार्यों में पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, राजस्व और नगर निकाय सहित सभी विभागों के बीच समन्वय अनिवार्य है।

इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी शिवकांत द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।