National News (19/08/2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिवाली से पहले आमजन को बड़ी राहत देते हुए खाद्य और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले का सबसे अधिक लाभ निम्न और मध्यम आय वर्ग को मिलेगा, जिससे न केवल उनका मासिक बजट संतुलित रहेगा, बल्कि उपभोक्ताओं की खरीदारी क्षमता भी बढ़ेगी।
GST स्लैब में बड़ा बदलाव
वर्तमान में जीएसटी (GST) के चार स्लैब — 5%, 12%, 18% और 28% — लागू हैं। सरकार अब इस ढांचे को सरल बनाते हुए केवल दो प्रमुख दरों, 5% और 18%, को बनाए रखने की योजना पर काम कर रही है। इससे टैक्स प्रणाली अधिक सहज होगी और उपभोक्ताओं को वस्तुओं के मूल्य में सीधी राहत मिलेगी।
किन वस्तुओं पर पड़ेगा असर?
सरकार के प्रस्ताव के अनुसार, जिन वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी की जा रही है, उनमें प्रमुख रूप से खाद्य पदार्थ (Food ingredients), दैनिक उपयोग की चीजें, कपड़ा (Clothes), उर्वरक (Fertilizer), हस्तशिल्प उत्पाद (Handicraft Products), कृषि उपकरण (Farm equipment), स्वास्थ्य सेवाएं और बीमा शामिल हैं। वहीं, भोजन (Food), दवाइयां (Medicines), शिक्षा (Education) सेवाएं और कृषि उत्पादों पर पहले से ही 0% से 5% के स्लैब में जीएसटी लागू है, या इन्हें जीएसटी से पूरी तरह मुक्त रखा गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी निर्णयों में इन पर भी राहत को बरकरार रखा जाएगा।
अंतिम निर्णय संभवतः सितंबर-अक्टूबर में
यह प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है और सितंबर या अक्टूबर में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग सकती है। यदि परिषद इसे मंजूरी देती है, तो इसका क्रियान्वयन दिवाली से पहले किया जा सकता है। इस प्रस्ताव के लागू होने से बाजारों में खरीदारों का उत्साह बढ़ेगा। त्योहारी सीजन में कपड़ा, उपभोक्ता वस्तुएं और खाद्य सामग्री की खरीदारी बढ़ने की पूरी संभावना है, जिससे छोटे व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं को भी लाभ पहुंचेगा।
यह निर्णय सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत आर्थिक सुगमता के साथ-साथ उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाना प्राथमिकता है। आगामी महीनों में यदि यह योजना लागू होती है, तो इसका असर व्यापक रूप से आम जीवन और बाजार दोनों पर दिखाई देगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।