New Delhi News (18 August 2025): भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए मेसर्स प्राइमरी हेल्थटेक प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत “एआई/एमएल एल्गोरिदम द्वारा संचालित किफायती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा के लिए आईओटी-सक्षम पॉइंट-ऑफ-केयर रक्त परीक्षण उपकरण” परियोजना को समर्थन दिया जाएगा।
आईआईटी गुवाहाटी के पूर्व छात्रों साहिल जगनानी और अंकित चौधरी द्वारा स्थापित यह स्टार्टअप डॉक्टरों, शोधकर्ताओं और प्रोफेसरों की एक बहु-विषयक टीम से उभरा है, जो ग्रामीण और वंचित आबादी के लिए किफायती नैदानिक तकनीकें विकसित कर रहा है। इनके सहयोगात्मक अनुसंधान एवं विकास कार्य, जिसे प्रारंभिक सहयोग बीआईआरएसी से मिला था, ने मोबिलैब डिवाइस का निर्माण किया। यह पोर्टेबल, बैटरी चालित क्लिनिकल केमिस्ट्री एनालाइज़र आईओटी-सक्षम है और एआई/एमएल एल्गोरिदम से लैस है। यह किडनी, लिवर, हृदय, विटामिन और कैंसर से जुड़े 25 से अधिक मानकों का परीक्षण करने में सक्षम है।
कंपनी के पास आईआईटी गुवाहाटी से हस्तांतरित “पॉइंट-ऑफ-केयर क्वांटिफिकेशन के लिए ट्रांसमिटेंस-आधारित प्रणाली/किट” का पेटेंट है और साथ ही छह से अधिक अतिरिक्त पेटेंट आवेदन दायर किए हैं। इस उपकरण का 10,000 मरीजों पर सफल परीक्षण हो चुका है और इसे हाल ही में सीडीएससीओ से निर्माण लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वर्तमान प्रोटोटाइप (एम1) को उन्नत बनाकर एक साथ पाँच परीक्षण करने की क्षमता विकसित करना और व्यावसायिक स्तर पर विनिर्माण स्थापित करना है। अगली पीढ़ी का मोबिलैब हीमोग्लोबिन, क्रिएटिनिन, बिलीरुबिन, कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, यूरिक एसिड, ग्लूकोज और जीजीटी जैसे परीक्षण करने में सक्षम होगा, जिससे मरीजों का प्रतीक्षा समय घटेगा और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर उन्नत जांच संभव होगी।
इस अवसर पर प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के सचिव, राजेश कुमार पाठक ने कहा कि “ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंच सुनिश्चित करना राष्ट्रीय प्राथमिकता है। यह परियोजना न केवल सामर्थ्य और पहुंच को संबोधित करती है, बल्कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा के लिए स्वदेशी, एआई-संचालित नैदानिक समाधान विकसित करने की देश की क्षमता को भी दर्शाती है।”
वहीं, प्राइमरी हेल्थटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटरों ने आभार जताते हुए कहा कि “टीडीबी का सहयोग प्रयोगशाला नवाचार से बड़े पैमाने पर तैनाती तक हमारी यात्रा को गति देगा। मोबिलैब के माध्यम से हमारा लक्ष्य ग्रामीण और वंचित समुदायों तक उन्नत निदान पहुंचाना है, ताकि देश के किसी भी कोने में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।”
यह सहयोग न केवल आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को मजबूत करता है बल्कि वैश्विक स्तर पर किफायती चिकित्सा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की उपस्थिति को और सशक्त बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।